Monday, December 9, 2013

2013 के इंडियन ट्रेंड्स में नरेंद्र मोदी के सामने कोई नहीं टिक सका

नरेंद्र मोदी की चर्चा मीडिया डिबेट के साथ सोशल मीडिया में भी गर्म है। बीजेपी के प्रधानमंत्री कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने फेसबुक पर क्रिकेट लेजंड सचिन तेंडुलकर और हाल ही में लॉन्च हुए ऐपल आईफोन 5s को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग साइट का कहना है कि इन दिनों फेसबुक पर सबसे ज्यादा चर्चा नरेंद्र मोदी की है।
अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग साइट के मुताबिक 2013 के इंडियन ट्रेंड्स में नरेंद्र मोदी के सामने कोई नहीं टिक सका। आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन और इंडियन मार्स मिशन की चर्चा भी गुजरात के मुख्यमंत्री से बेहद कम रही। नरेंद्र मोदी इस साल फेसबुक पर सबसे ज्यादा मेंशन किए जाने वाले शख्स बनकर उभरे हैं।
31 जून 2013 के खत्म हुई तिमाही में फेसबुक के मंथली ऐक्टिव यूजर्स 1.19 बिलियन हैं। इसमें 82 मिलियन यूजर्स इंडिया में हैं। फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा है कि इंडिया में कुछ खास इवेंट्स और लोग की 2013 में जमकर चर्चा रही। इसमें नरेंद्र मोदी, सचिन तेंडुलकर, आईफोन 5s, रघुराम राजन और मंगलयान है। पिछले महीने भारत ने अपना पहला मार्स मिशन लॉन्च किया था। इस मिशन के साथ ही भारत अमेरिका, रूस और यूरोप के कुछ देशों के क्लब में शामिल हो गया जो मंगल अभियान चलाने में कामयाब रहे हैं।

Thursday, December 5, 2013

सर्वे से कांग्रेस की नींद उड़ी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर हुए मतदान के बाद आए सर्वे से कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है। एक तरफ सर्वे में कांग्रेस चारों राज्यों में पिछड़ती दिख रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली में शीला दीक्षित अपनी सीट भी गंवा सकती हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक नई दिल्ली सीट से मैदान में उतरीं शीला दीक्षित को केजरीवाल से हार का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि इसी सीट से अरविंद केजरीवाल भी मैदान में हैं। बीजेपी ने नई दिल्ली से विजेंद्र गुप्ता को मैदान में उतारा है।

इंडिया टुडे ग्रुप के लिए ओआरजी एग्जिट पोल के मुताबिक केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 36 पर्सेंट वोट शेयर के साथ पहले नंबर पर रहेंगे। वहीं शीला दीक्षित 31 पर्सेंट वोट के साथ दूसरे नंबर पर होंगी। बीजेपी से विजेंद्र गुप्ता 28 पर्सेंट वोट के साथ इस सीट पर तीसरे नंबर पर रह सकते हैं।

एबीपी न्यूज-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक भी शीला दीक्षित को केजरीवाल से हार का सामना करना पड़ सकता है। आम आदमी पार्टी की झोली में सेंट्रल दिल्ली की तीनों सीटें जा सकती हैं। सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी की मजबूत मौजूदगी के कारण कांग्रेस बैकफुट पर दिख रही है। यदि सर्वे सही साबित हुआ तो दिल्ली में लगातार तीन बार से शानदार जीत हासिल कर रहीं मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के लिए करारा झटका होगा।

Monday, November 18, 2013

विकास का एक पैमाना यह भी , कांग्रेस की रैली फेल

रविवार को साउथ दिल्ली में कांग्रेस की रैली में उस वक्त अजीब हालात पैदा हो गए जब लोग कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण के बीच में ही वहां से उठकर जाने लगे। रैली खत्म होने से पहले ही लोगों को उठकर जाता देख राहुल के साथ मौजूद दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित ने हालात को संभालने की कोशिश की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया, 'अभी मत जाइये, 10 मिनट राहुल गांधी को सुन कर जाइए।' लेकिन लोगों के ऊपर शीला की अपील का कोई असर नहीं पड़ा और उनके जाने का सिलसिला बना रहा।
राहुल गांधी की दिल्ली में दूसरी चुनावी रैली भी फीकी रही। दक्षिणपुरी की रैली में बमुश्किल मैदान में लगी कुर्सियां भर पाईं। इस रैली में राहुल ने अपना भाषण महज साढ़े छह मिनट में खत्म कर दिया। उनके भाषण में सिर्फ दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाने के अलावा कोई नई बात नजर नहीं आई। वह जब भाषण दे रहे थे, तभी लोगों ने उठकर जाना शुरू कर दिया। लोग जा ही नहीं रहे थे, बल्कि बीच में खड़े भी हो गए थे। शायद यह नजारा देखकर राहुल ने इतनी जल्दी अपनी बात खत्म कर दी।
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने हालांकि किसी भी आयोजक से अपना गुस्सा जाहिर नहीं किया, लेकिन उनके चेहरे से नाराजगी साफ दिखाई दे रही थी। इससे पहले मंगोलपुरी में हुई रैली में भीड़ काफी कम थी और काफी लोग पीछे से उठकर चल दिए थे।

Wednesday, November 13, 2013

नवी मुंबई - प्रस्तावित इंटरनैशनल एयरपोर्ट के निर्माण

नवी मुंबई के प्रस्तावित इंटरनैशनल एयरपोर्ट के निर्माण की राह में अब तक की सबसे बड़ी बाधा बने 'भू-अधिग्रहण विवादके हल हो जाने की खुशी में कई गांवों में दीवाली-सा जश्न है। इसका सबसे बड़ा कारण विदेशों में मिलने वाले आकर्षक पैकेज की तर्ज पर यहां के किसानों व भूमिहीनों को मिला देश का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। सिडको को उम्मीद है कि अब 2017 तक किसी भी हाल में पहले चरण का निर्माण पूरा कर यहां से पहली उड़ान शुरू हो जाएगी।
नए इंटरनैशनल एयरपोर्ट से विस्थापित होने वाले ग्रामीणों के साथ मुआवजेपुनर्वसन और अन्य लाभ की मांग को लेकर बीते 10 साल से सिर्फ बातें और बातें ही हो रही थी। एक वक्त ऐसा भी आया कि सभी को लगा कि 305 फीसदी तक महंगा हो चुका यह एयरपोर्ट सपना ही रह जाएगा और इसकी योजना कागजों पर ही सिमट जाएगी।
राज्य सरकार के इस अत्यंत महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट का 2002-03 में शुरुआती बजट करीब 4000 करोड़ रुपये का था। पर 10 सालों में यही बजट चार गुना बढ़कर अब 15000 से 16000 हजार करोड़ रुपये के करीब हो चुका है। अभी यह भी निश्चित नहीं है कि इतने बजट में ही सब काम हो जाएगा।
सितंबर में नीदरलैंड (डच) की 'नीदरलैंड्स एयरपोर्ट कंसल्टटेंट्सकंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक जोयेरी आलमैन ने महाराष्ट्र सरकार को यह सलाह दी थी कि महंगी जमीन के सौदे को देखते हुए जेएनपीटी (उरण) के पास के समुद्र में भराई कर 2500 हेक्टेयर जमीन का निर्माण कर नया इंटरनैशनल एयरपोर्ट बनाया जा सकता है।
परियोजनाग्रस्तों की अव्यवहारिक 35 फीसदी विकसित भूखंड समेत कई अन्य राहत की मांग से परेशान महाराष्ट्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया था। सूत्रों का कहना है कि इस समुद्री विकल्प के चलते ही परियोजनाग्रस्तों पर दबाव बढ़ा और अंततः राज्य सरकार से जो भी प्रस्ताव मिलाउसे मंजूर कर लिया। हालांकि जिस मुआवजे पर सहमति बनी हैवह पूरे देश में बेजोड़ और शानदार ही कही जाएगी।
नए हवाई अड्डे से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां एयरपोर्ट में लगने वाली कुल जमीन: 2268 हेक्टेयर सिडको के कब्जे वाली कुल जमीन: 1572 हेक्टेयर हस्तांतरण के इंतजार में बची सरकारी जमीन: 25 हेक्टेयर अभी तक संपादित जमीन: 1597 हेक्टेयर शेष बची असंपादित जमीन: 671 हेक्टेयर वैमानिक क्षेत्र की मुख्य जमीन: 1160हेक्टेयर वैमानिक क्षेत्र में आने वाले 10 गावों की असंपादित जमीन: 292 हेक्टेयर प्रॉजेक्ट का शुरुआती मूल बजट: करीब 4000 करोड़ रुपये प्रॉजेक्ट का वर्त्तमान संभावित बजट: 15000 से 16000 करोड़ या इससे अधिक विस्थापित होने वाले गांव: तारघरकोंबडभुजेउलवेगणेशपुरीवाघिवली वाडाअप्पर ओवले,कोल्हीकोपरचिंचपाडा व वाघिवली 3500 विस्थापित परिवारों के लिए विकल्प: पनवेल के पास दापोली गांव में बनेगा पुष्पक नगर पुष्पक नगर की रचना: 106 हेक्टेयर के विस्तृत भूखंड पर इंटरनैशनल स्टैंडर्ड व सुविधाओं वाला नगर पुष्पक नगर में होंगी ये सुविधाएं: कंक्रीट सड़केंअत्याधुनिक हॉस्पिटल्सशैक्षणिक संकुलतीन व पांच सितारा होटेल्सवाणिज्यिक व व्यवसायिक संकुल पुष्पक नगर का बजट: 850 करोड़ रुपये एयरपोर्ट की संभावित यात्री उड़ान क्षमता: पूरी तरह से बन जाने के बाद 60 मिलियन (छह करोड़) हवाई यात्री प्रति वर्ष। 

Friday, November 8, 2013

ऐटमी क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल परीक्षण

 भारत ने गुरुवार को ओडिशा तट पर स्थित टेस्ट सेंटर से अपनी स्वदेशी और ऐटमी क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर है। 
सतह से सतह पर मार कर सकने वाली इस मिसाइल में ठोस ईंधन का इस्तेमाल किया गया है। मिसाइल का परीक्षण वीलर आइलैंड की इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड-4 से 9 बजकर 33 मिनट पर किया गया।
 
आईटीआर के डायरेक्टर एम. वी. के. वी. प्रसाद ने कहा, ''बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह सफल रहा।'' उन्होंने कहा, ''अग्नि-1 मिसाइल को स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) द्वारा लॉन्च किया गया।''
 

उन्होंने यह भी कहा कि डीआरडीओ द्वारा विकसित मध्यम-दूरी की इस बैलिस्टिक मिसाइल को सैन्य बलों द्वारा नियमित प्रशिक्षण के भाग के रूप में लॉन्च किया गया। उन्होंने कहा कि अग्नि-1 मिसाइल में एक विशेष नेविगेशन सिस्टम लगा है जो यह सुनिश्चित करता है कि यह अपने लक्ष्य पर पूरी स्पष्टता के साथ पहुंचे।

Monday, November 4, 2013

मंगल ग्रह को करीब

 चंद्रयान के बाद अब मंगलयान की बारी है। मंगल ग्रह को करीब से जानने की यह कोशिश अगर कामयाब होती है तो भारत अंतरिक्ष के मामले में एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा। जाहिर है,
अभी तक अमेरिका, रूस और यूरोप के कुछ देश (संयुक्त रूप से) ही मंगल की कक्षा में अपने यान भेज पाए हैं। चीन और जापान इस कोशिश में अब तक कामयाब नहीं हो सके हैं। रूस भी अपनी कई असफल कोशिशों के बाद इस मिशन में सफल हो पाया है। अब तक मंगल को जानने के लिए शुरू किए गए दो तिहाई अभियान नाकाम साबित हुए हैं। भारत इस अभियान को अपने दम पर अंजाम तक पहुंचाने की ख्वाहिश रखता है और पूरी दुनिया की नजरें इस पर लगी हुई हैं।
मंगलयान को पिछले महीने 19 अक्टूबर को छोडे़ जाने की योजना थी, लेकिन दक्षिण प्रशांत महासागर क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण यह काम टाल दिया गया। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने अब आज यानी 5 नवंबर को इसे दिन में 2 बजकर 38 मिनट पर छोड़ने का फैसला किया है। इस अभियान को मार्स ऑर्बिटर मिशन नाम दिया गया है। भारत के इस मिशन के लिए सरकार ने इसरो को 3 अगस्त 2012 को मंजूरी दी थी। वैसे, इसके लिए 2011-12 के बजट में ही फंड का प्रावधान कर दिया गया था। भारत की जनता के साथ ही देश के स्पेस साइंटिस्ट्स इस अभियान को लेकर खासे उत्साहित हैं।

Sunday, November 3, 2013

शुभकामनायें

दीप पर्व की शुभकामनायें 

Monday, October 28, 2013

मोटापा तेजी से फैल रहा है

भारत में मोटापा तेजी से फैल रहा है। शहरी इलाकों में तो यह बीमारी बेकाबू हो गई है। ऐसे में अगर अब भी जागरूक नहीं हुए तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है। कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में आयोजित गोष्ठी में बैरियाट्रिक सर्जन डॉ. सुशील फोतेदार ने बताया कि भारत में मोटापा से पीडि़त मरीजों की संख्या तीन करोड़ से ज्यादा हो चुकी है और इनमें ज्यादातर शहरी इलाकों में रहने वाले ही हैं। मोटापा से शरीर में न सिर्फ कई तरह की गड़बडि़यां होती हैं, बल्कि शरीर में कई बीमारियां भी पैदा हो जाती हैं। मोटापे से पीडि़त मरीज को हार्ट अटैक, डायबिटीज, हारपरटेंशन और कई प्रकार के कैंसर की बीमारी भी हो जाती है। मोटापा का सबसे बड़ा कारण शारीरिक श्रम की कमी और व्यायाम न करना है। आनुवांशिक कारणोंे और खानपान की खराब आदत से भी मोटापा हो जाता है। 

Tuesday, October 8, 2013

फांसी नहीं- उम्रकैद

 तंदूर कांड के दोषी सुशील शर्मा को फांसी नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस कांग्रेस नेता की सजा मंगलवार को उम्रकैद में बदल दी। गौरतलब है कि इस मामले में निचली अदालत ने आरोपी सुशील शर्मा को फांसी की सजा सुनाई थी। इसके बाद सुशील शर्मा ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने फांसी की सजा कन्फर्म की थी जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में आया था। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।

गौरतलब है कि 2 जुलाई, 1995 को दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में रहने वाली नैना साहनी को सुशील शर्मा ने गोली मारी थी और बाद में लाश को उसे टुकड़े टुकड़े कर तंदूर में जला दिया था। पुलिस ने उसके अधजले शव बरामद किए थे। इस मामले में सुशील शर्मा को आरोपी बनाया गया और बाद में उसे फांसी की सजा सुनाई गई।

Tuesday, September 24, 2013

छठ पूजा पर बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें फुल

 दशहरा-दिवाली और छठ पूजा पर बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी है। यात्रियों को केवल तत्काल टिकटों का सहारा है। इस स्थिति के मद्देनजर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का प्लान बना रहा है, ताकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को राहत मिल सके। नई दिल्ली से बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में बिहार संपर्क क्रान्ति, सप्तक्रान्ति, सदभावना, श्रमजीवी, आम्रपाली एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, ब्रहमपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों में त्योहारों पर सीट खाली नहीं है। सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट से यात्री खासे परेशान है। 
रेलवे प्रशासन को भी इसका अहसास है। इसलिए दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रपोजल भेजा गया है। उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से बिहार में विभिन्न जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का मसौदा तैयार किया है। इन स्पेशल ट्रेनों की मंजूरी मिलते ही इनकी कम्प्यूटर में फीडिंग कर दी जाएगी। सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि अगले 2 महीने में कई प्रमुख त्योहार होने के कारण ट्रेनों में अचानक भीड़ बढ़ गई है। निकासी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रपोजल बनाया जा रहा है जिससे यात्रियों को राहत मिल सके। जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी। 
हालांकि एनआर लखनऊ डिवीजन ने स्पेशल ट्रेन चलाने की कोई घोषणा अभी नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि दीपावली के बाद भैया दूज में नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चला सकती है। जिससे दीपावली के बाद अपने नौकरी स्थल पर जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकती है। सीनियर डीसीएम अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि अभी इस बारे में कुछ तय नहीं किया गया है, लेकिन वेटिंग लिस्ट को देखकर उत्तर रेलवे मुख्यालय से स्पेशल ट्रेन को चलाने के लिए अनुमति मांगी जाएगी। 

Thursday, September 19, 2013

शीर्ष पुलिस अधिकारी एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) अरुण कुमार यूपी में काम नहीं करना चाहते

 मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर चौतरफा घिरी उत्तर प्रदेश सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दंगे के दौरान मुजफ्फरनगर में कैंप करके मुस्तैदी से काम करते दिखे उत्तर प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) अरुण कुमार यूपी में काम नहीं करना चाहते हैं। प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में जाने की अर्जी देने के बाद वह छुट्टी पर चले गए हैं। हालांकि, उन्होंने अर्जी करीब दो महीने पहले दी थी, लेकिन हाल में स्‍मरण पत्र देने से बुधवार को सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा राजनीतिक हालात में वह अपने को फिट नहीं पा रहे हैं।
एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर के पद पर उनकी तैनाती सीएम अखिलेश यादव ने पिछले साल नवम्बर में उस वक्त की थी, जब प्रदेश में कई जिलों में हालत काफी तनाव पूर्ण थे। तब यह उम्मीद थी कि अरुण कुमार पुलिसिया कार्यशैली में बदलाव लाएंगे। अपनी कार्यशैली को लेकर पहचाने जाने वाले अरुण कुमार ने पदभार संभालने के बाद बीटवार ड्यूटी लगाने से लेकर वैज्ञानिक तरीके से तफ्तीश को बढ़ावा देने समेत कई अहम कदम उठाए, लेकिन उनके कुछ फैसलों को दरकिनार कर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से वह असहज महसूस करने लगे।
खासतौर से गोंडा के तत्कालीन एसपी नवनीत राणा के मामले में जो कुछ हुआ उससे वह काफी असहज थे। राणा ने उनके कहने पर प्रदेश सरकार के मंत्री के करीबी पशु तस्कर के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया, लेकिन बाद में मंत्री के दबाव के चलते राणा को ही हटा दिया गया। सुभाष चंद्र दुबे को भी वह मुजफ्फरनगर खुद लेकर गए थे, लेकिन दुबे के निलंबन से उनको झटका लगा। डीएसपी जियाउल हक की हत्या के बाद उनकी सख्ती भी सत्तारूढ़ दल के कुछ नेताओं को नागवार गुजरी। कुछ ऐसा ही नोएडा के एसएसपी शलभ माथुर के मामले में भी हुआ।

Saturday, September 14, 2013

हिन्दी ! भारत- माता के माथे की बिंदी

हिन्दी ! भारत- माता के माथे की बिंदी ! सभी हिन्दी भाषियों को हिदी दिवस की शुभकामनायें ,एवं अहिन्दी भाषियों को हिन्दी भाषा अपनाने का आवाहन ! जय हिन्दी !

Tuesday, September 10, 2013

क्या इसे ही विकास कहते हैं ?

 यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में छेड़छाड़ से शुरू हुए विवाद ने ऐसा रंग लिया कि अब तक 36 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 2 युवकों ने अपनी बहन से छेडछाड़ करने वाले की हत्या कर दी और इसके बाद छेड़छाड़ करने वाले युवक के परिजनों ने उन दोनों युवकों को मार डाला। लेकिन, प्रशासन ने हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही बरती। चूंकि , दोनों पक्ष अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखते थे, ऐसे में मामले ने मजहबी रंग ले लिया। नतीजा आपके सामने है।
घटना 27 अगस्त की है। एक लड़की ने अपने भाइयों को बताया कि एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। लड़की के दोनों भाइयों ने छेड़छाड़ करने वाले लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद लड़की के दोनों भाइयों ने छेड़छाड़ करने वाले लड़के के परिजनों से समझौते की कोशिश की, मगर गुस्साए परिजनों ने दोनों को पीट-पीटकर मार डाला। दोनों पक्ष अलग-अलग समुदायों से थे। जैसे ही इस घटना की खबर लोगों को हुई, दोनों के समुदायों के बीच तलवारें खिंच गईं।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में लड़की के माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली, जबकि वे मौके पर मौजूद ही नहीं थी। इलाके का बहुसंख्यक समुदाय इस बात से नाराज था कि लड़की के माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे में लड़की के परिवार से सहानुभूति रखने वालों ने कवाल गांव में 31 अगस्त को एक पंचायत बुलाने की घोषणा की। दूसरे पक्ष ने इसका विरोध करते हुए शहर के खालापार इलाके में उसी दिन अपनी पंचायत बुलाने का फैसला किया।

इलाके के सांसदों, विधायकों और स्थानीय नेताओं ने कवाल पंचायत के आयोजकों को चेतावनी दी कि 31 अगस्त को यह पंचायत नहीं होने दी जाएगी। इसके बाद प्रशासन ने भी आश्वासन दिया कि खालापार में भी पंचायत नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं राकेश और नरेश टिकैत से बातचीत करने के बाद घोषणा की कि प्रस्तावित पंचायत स्थगित कर दी गई है।
कवाल पंचायत के लिए लगभग 40 हजार लोग इक्कट्ठा हो गए थे, लेकिन आयोजनों ने कहा कि पंचायत 7 सितंबर को की जाएगी। 'बेटी बचाओ, बहू बचाओ' पंचायत के सदस्य जब घर लौट रहे थे, तो शाहपुर पुलिस थाने के तहत आने वाले गांव बस्सी में उन पर तलवारों से हमला किया गया। पुलिस ने नैशनल सिक्यॉरिटी ऐक्ट के तहत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इन लोगों में 7 बहुसंख्यक, जबकि 1 अल्पसंख्यक समुदाय से था। इस खबर के फैलने के बाद शामली और मेरठ जिलों के कुछ इलाकों में दंगा भड़क गया। तब से हालात और बिगड़ते गए और हिंसा दूसरे इलाकों में भी फैल गई। अब हालात पर काबू पाने के लिए सेना का सहारा लेना पड़ रहा है।

Friday, August 30, 2013

गायब ऑस्ट्रेलियन युगल की तलाश

ऑस्ट्रेलिया से आगरा आकर होटल में ठहरे एक जोड़े का होटल से घूमने निकलने के बाद से अब तक कुछ पता नहीं है। जोड़ा ताजमहल का दीदार करने यहां आया था। इस कपल के वापस नहीं लौटने पर होटल संचालक ने पर्यटन थाना पुलिस को पर्यटकों के गायब होने की लिखित सूचना दी है।
इस मामले में पुलिस ने ऑस्ट्रेलियन दूतावास को सूचित करने के साथ ही गायब ऑस्ट्रेलियन युगल की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया निवासी 26 वर्षीय पीकॉक रावर्ट स्टीफन अपनी महिला मित्र उरेलसे जेड के साथ ताजनगरी आगरा घूमने के लिए 26 अगस्त को आए थे। ये लोग ताजमहल के पूर्वी गेट पर स्थित होटल शीला के कमरा नंबर 102 में ठहरे थे।
होटल कर्मचारियों के अनुसार ये दोनों मंगलवार शाम करीब 4 बजे होटल से घूमने के लिए निकले लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। बुधवार शाम तक दोनों पर्यटकों के वापस नहीं लौटने पर होटल संचालक नीरज अग्रवाल ने पर्यटन थाना पुलिस को लिखित सूचना देकर पर्यटकों के गायब होने के बारे में बताया। पर्यटकों के गायब होने की जानकारी होते ही पुलिस की हवाईयां उड़ गई।

होटल संचालक ने पुलिस को बताया कि पर्यटकों का सामान भी होटल के कमरे में ही रखा हुआ है। मामला विदेशी पर्यटकों का होने के कारण पुलिस ने आनन-फानन में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को सूचित करने के साथ ही गायब दोनों पर्यटकों की ई-मेल आईडी पर मेल कर तुरन्त पुलिस से संपर्क करने को कहा। इस सम्बन्ध में पर्यटन थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि पर्यटक वापस होटल में नहीं लौटे हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है।

Thursday, August 29, 2013

विकास का नतीजा

समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बेलगाम होकर दिन पर दिन कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोवा में कॉलगर्ल के साथ एसपी विधायक की गिरफ्तारी काफी शर्मनाक है। 
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि एसपी नेता और विधायक अपनी हरकतों से दूसरे राज्य में जाकर यूपी को शर्मसार कर रहे हैं, कहीं वह बेलगाम होकर कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे है। सरकारी तंत्र उनके संरक्षण में खड़ा दिखता है। पाठक ने कहा कि गोवा में एसपी विधायक पर जो आरोप लगाए गए, वह शर्मनाक हैं। यूपी में पहले भी एक कैबिनेट मंत्री महिला अधिकारियों की सुंदरता के कसीदे पढ़ते नजर आ चुके हैं। मंत्री का दर्जा प्राप्त एक नेता तो अपनी ही पार्टी की महिला नेता से 18 से 19 साल तक की लड़कियों की मांग के लिए चर्चा मंे रह चुके हैं। एसपी ने उस समय तो मीडिया और विपक्ष की साजिश बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। अब गोवा में जो घटना घटी, उस पर अखिलेश यादव क्या कहेंगे? उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार को कानून और व्यवस्था के मोर्चे पर उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ताओं से चुनौती मिल रही है। पाठक ने कहा कि जनता ने बड़े भरोसे से एसपी को बहुमत दिया था, पर उसके कार्यकर्ता यूपी के अमन चैन के लिए खतरा बन गये हैं। 


Wednesday, August 14, 2013

शुभकामनायें

आप सभी को एवं आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें । 

Thursday, August 8, 2013

जवान होते ही शहीद होने के लिए हैं- विकास की पराकाष्ठा

बिहार सरकार के किसी भी मंत्री के पटना एयरपोर्ट पर शहीदों के शवों को सम्मान न आने को लेकर पूछे गए सवाल पर ग्रामीण विकास मंत्री भीम सिंह भड़क गए। उन्होंने सैनिकों के बारे में विवादास्पद बयान देए हुए कह दिया कि कि जवान होते ही शहीद होने के लिए हैं। हालांकि, कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फटकार लगने के बाद भीम सिंह के तेवर ठंडे पड़ गए और उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना के हमले में बिहार के चार सैनिक शहीद हुए हैं। बुधवार रात को उनके शवों को विशेष विमान से जब पटना लाया गया, तो नीतीश सरकार का कोई भी मंत्री एयरपोर्ट नहीं पहुंचा। एक टीवी चैनल के पत्रकार ने राज्य सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री से जब इस बाबत जानना चाहा, तो वह बुरी तरह भड़क गए।
भीम सिंह कहना था, 'जवान तो शहीद होने के लिए ही होते हैं न... सेना और पुलिस में नौकरी क्यों होती है?.. आप थोड़े न शहीद होइएगा। शहादत के लिए ही वे जाते हैं। भावना के साथ कोई सेना और पुलिस में जाता है।'
पत्रकार ने जब पूछा कि इस भावना को इज्जत भी तो मिलनी चाहिए थी तो मंत्री का जवाब था, 'बिल्कुल मिल रही है। पूरा देश एक साथ है। पूरी संसद एक साथ है। राज्य सरकार साथ है।'
पत्रकार ने फिर सवाल दागा कि फिर भी कोई एयरपोर्ट नहीं पहुंचा, तो भीम सिंह का पारा चढ़ गया और वह पत्रकार पर भड़क गए। उन्होंने उल्टे पत्रकार से ही सवाल जवाब शुरू कर दिया। उन्होंने कहा 'आप भी तो बस ड्यूटी कर रहे थे। आपके बाबू जी गए थे वहां? आपके बाबूजी गए थे वहां? आपके पिता नागरिक हैं ना? क्या आपके पिता गए? आपकी माता गई? आपकी माता गई थी की नहीं ?' इसके बाद भीम सिंह वहां से चले गए।

Monday, July 22, 2013

रूट चेंज किए जाने पर विचार

दिल्ली से मेरठ के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाए जाने के मामले में एनएचएआई की आपत्ति को देखते हुए टे्रन का रूट चेंज किए जाने पर विचार किया जा रहा है। नए रूट के रूप में दिल्ली से मेरठ के बीच प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर पर पिलर बनाने की योजना पर परामर्शी कंपनी ने विचार करना शुरू कर दिया है। अब तक एनएच- 58 के डिवाइडर पर पिलर बनाने का प्रस्ताव था। अगर रूट में चेंज आया तो इससे रूट की लंबाई और प्रोजेक्ट खर्चा दोनों बढ़ जाएंगे। 
हाल ही में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दिल्ली के निजामुद्दीन से मेरठ के पल्लवपुरम के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद उम्मीद बंधी थी कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। एनएचएआई की आपत्ति ने इस उम्मीद को धंुधला कर दिया है। प्रस्ताव के अनुसार इस ट्रेन को दिल्ली और मेरठ के बीच एनएच-58 के ऊपर से होकर गुजरना था। इसके लिए एनएच-58 के डिवाइडर पर पिलर खड़े किए जाने थे, जिस पर एनएचएआई सहमत नहीं है। उसकी आपत्ति यह है कि प्रोजेक्ट डिजाइन के अनुसार करीब 8 से 10 फुट चौड़ाई के पिलर खड़े किए जाने हैं। चार लेन के एनएच- 58 की चौड़ाई इस समय कुल 15.7 मीटर है, जिसमें से इसके बीच 2.5 मीटर का डिवाइडर बना हुआ है। इस डिवाइडर पर 10 फुट का पिलर खड़े किए जाने के लिए सड़क पर 7.5 मीटर अतिरिक्त जगह की जरूरत पड़ेगी। साथ ही पिलर निर्माण के दौरान कुछ और अतिरिक्त जगह की आवश्यकता होगी। 
वर्तमान समय में यह हाइवे ट्रैफिक जाम की समसया से जूझ रहा है। ऐसे में यदि इस रूट पर पिलर बनाए गए तो स्थिति भयावह हो जाएगी। इस समस्या से निबटने के लिए एनएचएआई ने ट्रेन का रूट बदलने की सलाह दी है। उसने अपने सुझाव में एनएच- 58 के स्थान पर दिल्ली के निजामुद्दीन से शुरू होने वाली इस ट्रेन को एनएच-24 से होकर डासना तक लाने और उसके बाद इसे दिल्ली मेरठ के बीच प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर के ऊपर से गुजारने को कहा है। 
सूत्रों का कहना है कि एनएचएआई ने अपना यह सुझाव एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड को दे दिया है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की परामर्शी कंपनी ने रूट के संशोधन प्लान पर विचार शुरू कर दिया है। अगर रूट का नया संशोधित प्लान मान लिया गया तो हाई स्पीड टे्रन के रूट की लंबाई 97 किमी से बढ़कर 104 किमी हो जाएगी और इस प्रोजेक्ट की लागत 15 हजार करोड़ से बढ़कर 15800 करोड़ हो जाएगी। 

Wednesday, July 10, 2013

कनॉट प्लेस रीडिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट

नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (एनडीएमसी) के कनॉट प्लेस रीडिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट की कई डेडलाइन मिस करने से भले ही यहां उन पर सवाल उठने लगे हैं, लेकिन फ्रांस में उनके काम की तारीफ हो रही है। कनॉट प्लेस रीडिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट से प्रभावित होकर फ्रांस ने एनडीएमसी डेलिगेशन को पैरिस आने का इन्विटेशन दिया है ताकि वहां के री-जेनरेशन प्रॉजेक्ट पर चर्चा हो सके।

फ्रांस की एंबेसी के जरिए एनडीएमसी को यह इन्विटेशन भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक पैरिस के मेयर ऑफिस के जरिए 'दी ला रिपब्लिक' में अर्बन मेट्रोपॉलिटन री-जेनरेशन प्रॉजेक्ट शुरू किया जाना है। इसी तरह एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस में रीडिवेलपमेंट का काम किया है। एनडीएमसी डेलिगेशन को पैरिस में साइट का दौरा करने और तकनीक की जानकारी देने को कहा गया है। पैरिस के मेयर की तरफ से एनडीएमसी डेलिगेशन को जुलाई के तीसरे हफ्ते में इनवाइट किया गया है। एनडीएमसी चेयरपर्सन अर्चना अरोड़ा ने कहा कि डेलिगेशन भेजने पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।

भले ही एनडीएमसी डेलिगेशन को पैरिस में एक्सपर्ट के तौर पर राय लेने के लिए बुलाया जा रहा है लेकिन कनॉट प्लेस प्रॉजेक्ट पर कई डेडलाइन मिस होने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। एनडीएमसी ने 2004 में सीपी रीडिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट के बारे में सोचा और नवंबर 2008 में इस काम को करने के लिए फाइनल अप्रूवल मिल गया। तब इसकी डेडलाइन अक्टूबर 2010 रखी गई थी, यानी कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले काम पूरा होना था। फिर नई डेडलाइन जून 2011 तय की गई और तब से डेडलाइन बढ़ती ही चली गई।

Friday, June 14, 2013

मुंबई को उसके पूर्वी उपनगरों से जोड़ने वाली अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना 'ईस्टर्न फ्री-वे' का उद्घाटन




मुंबई को उसके पूर्वी उपनगरों से जोड़ने वाली अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना 'ईस्टर्न फ्री-वे' का उद्घाटन गुरुवार को दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे। दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके से लगे ऑरेंज गेट से लेकर चेंबूर से लगे पांजरापोल तक का 13.59 किलोमीटर हिस्सा जनता के इस्तेमाल से लिए खोला जाएगा। अनुशक्ति नगर से लगी 4.3 किलोमीटर सुरंग इसमें शामिल है। 550 मीटर चौड़ाई में आनेजाने के लिए अलग-अलग डबल सुरंगों का निर्माण किया गया है। कुल 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फ्री-वे में पांजरापोल से लेकर घाटकोपर तक की तीन किलोमीटर सड़क जोड़ना अभी बाकी है। अगले महीने से इसका निर्माण शुरू होना है। 

ट्रैफिक समस्या हल होगी: सरकारी सूत्रों ने बताया कि चार किलोमीटर लंबी इस तरह की सुरंग फिलहाल भारत के किसी भी शहरी इलाके में नहीं है। निर्माण पूरा होने के बाद यह देश का जमीन के ऊपर गुजरने वाला दूसरा बड़ा ऐलिवेटिड रोड़ बन जाएगा। फ्लाइओवर की तरह का 9.5 किलोमीटर ऐलिवेटिड हिस्सा 313 खम्भों पर खड़ा किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि रोजाना 25 हजार वाहन इस फ्री-वे का इस्तेमाल करेंगे। इसकी वजह से दादर-लालबाग और सायन का ट्रैफिक कम होगा। पोर्ट ट्रस्ट के हिस्से वाले पोर्ट रोड़ और उसके नजदीक के ट्रकों की आवाजाही वाले पी. डिमोलो रोड़ पर भी ट्रैफिक की समस्या कम होगी। 

नौ जगह जुड़ेगा: इस फ्री-वे का इस्तेमाल करने वाले नौ अलग-अलग जगहों से इस पर पहुंच सकेंगे। किंगसर्कल, माटुंगा, दादर, सायन, वडाला, फाइव गार्डन, प्रभादेवी, वरली और शिवडी- वडाला- चेंबूर से इस उन्नत फ्री-वे पर चढ़ा जा सकेगा। मुख्य शहर के कुलाबा, नरिमन पॉइंट, मलाबार हिल, मुंबई सेंट्रल, फोर्ट, क्रॉफर्ड मार्केट, मस्जिद, ताडदेव, कालबादेवी, गिरगांव इलाकों के वाहनों को इस तक पहुंचने के लिए ऑरेज गेट तक आना होगा। जोगेश्वरी -विक्रोली लिंक रोड़ और सायन-धारावी रोड़ के वाहन भी इसका उपयोग कर सकेंगे। साल के अंत तक सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड़ के पूरे हो जाने पर पश्चिमी सबर्ब के वाहन भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। 

Thursday, June 6, 2013

राज कुंद्रा का पासपोर्ट जब्त

 बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और राजस्थान रॉयल्स के मालिकों में शामिल राज कुंद्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। जांच पूरी होने तक वह विदेश की उड़ान नहीं भर पाएंगे। इसके अलावा स्पेशल सेल राज कुंद्रा के मोबाइल के तीन महीने के कॉल डीटेल्स खंगालने में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में कुंद्रा ने सट्टेबाजी में शामिल होने की बात कबूल की है। दिल्ली पुलिस आज फैसला करेगी कि कुंद्रा के खिलाफ सट्टेबाजी का मामला दर्ज किया जाए या नहीं।

राज कुंद्रा को स्पेशल सेल ने बुधवार सुबह लोधी कॉलोनी स्थित अपने दफ्तर में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के राज जानने के लिए बुलाया था। सुबह 10 बजे से पूछताछ शुरू की गई और देर रात तक जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, आज फिर स्पेशल सेल कई राउंड सवाल जवाब राज कुंद्रा से करने वाली है। सूत्रों ने यहां तक बताया कि कल हुई पूछताछ में राज ने सट्टेबाजी की बात कबूल की है। हालांकि, इस बारे में सीनियर ऑफिसर बताने से कतराते रहे।

राज कुंद्रा और बिजनेसमैन दोस्त उमेश गोयनका से राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी के सामने बिठाकर सच का सामना कराया गया। आज फिर स्पेशल सेल ने बुलावा भेजा है। सूत्र के मुताबिक सट्टेबाजी के अलावा, स्पॉट फिक्सिंग और उनके लिंक कहां तक जुड़े हैं, इससे जुड़े सवालों की लंबी फेहरिस्त सेल के सीनियर ऑफिसरों ने आधी रात को तैयार की है।

Tuesday, May 28, 2013

तमिल फिल्मों की ऐक्ट्रेस लीना मारिया पॉल-गिरफ्तार



करीब 20 करोड़ रुपये की चीटिंग में वॉन्टेड तमिल फिल्मों की ऐक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसका बॉयफ्रेंड और चीटिंग का मास्टरमाइंड बालाजी फरार हो गया।

लीना मारिया पॉल (25) ने हिन्दी और साउथ इंडियन फिल्मों में ऐक्टिंग की है। उसने मद्रास कैफे, थाउजैंड्स इन गोवा, कोबरा और रेड चिलीज आदि फिल्मों में रोल किए हैं। उसकी स्कूली पढ़ाई दुबई में हुई थी। उसका परिवार दुबई में रहता है। वह बीडीएस करने के बाद मॉडलिंग करने लगी थी। दो साल से वह ऐक्टिंग कर रही थी।

डीसीपी (साउथ) भोला शंकर जायसवाल के मुताबिक, चेन्नै पुलिस लीना और उसके बॉयफ्रेंड बालाजी शेखर रेड्डी की तलाश में दिल्ली आई हुई थी। उनकी मदद के लिए साउथ दिल्ली पुलिस की टीम बनाई गई। पुलिस को जानकारी मिली कि लीना और बालाजी वसंत कुंज के ऐंबियंस मॉल में आए हुए हैं। मॉल के बाहर पुलिस को लीना की सुरक्षा में छह बाउंसर खड़े मिले। लीना को महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। बाउंसरों ने इसका विरोध किया। पुलिसकर्मियों ने सभी बाउंसरों को भी दबोच लिया। उनकी तलाशी में लाइसेंसी पिस्तौलें बरामद हुईं।

Thursday, May 23, 2013

अब हम रीयल एस्टेट के बिजनस में हैं।


 आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर डी कंपनी का नाम लिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस पूरे रैकेट का रिमोट कंट्रोल दुबई से ऑपरेट करने वाली डी कंपनी के पास है। लेकिन, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गैंग ने स्पॉट फिक्सिंग से किसी भी तरह का कनेक्शन होने से इनकार किया है। दाऊद के दाहिने हाथ छोटा शकील ने मंगलवार को हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को फोन करके बताया कि मीडिया ने ही 'भाई' का नाम इस विवाद में घसीटा है। शकील ने कहा कि भाई को सट्टेबाजी से मिली हराम की कमाई की जरूरत नहीं है।

छोटा शकील ने माना कि पहले डी कंपनी सट्टेबाजी और हवाला कारोबार से भी जुड़ी हुई थी। उसके मुताबिक हैंसी क्रोन्ये वाली कंट्रोवर्सी के दौरान हम इस धंधे में थे, लेकिन अब भाई की फैमिली का कोई मेंबर और अनीस भी इसमें शामिल नहीं है। छोटा शकील ने कहा, 'शुरू में हमारा गैंग सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग में बेशक शामिल था, लेकिन अब हम इस धंधे को छोड़ चुके हैं। पहले भाई का भरोसेमंद शरद अन्ना (शेट्टी) इस काम को संभालता था। 2002 में अन्ना की मौत के बाद से हमने इस धंधे से किनारा कर लिया था। भाई ने भी हमें सट्टे से दूर रहने की कड़ी हिदायत दी है। अब हम रीयल एस्टेट के बिजनस में हैं। क्या आपने पिछले कुछ सालों में सुना कि हमने किसी को धमकी दी हो?'

छोटा शकील से जब सट्टेबाज सुनील दुबई से डी कंपनी के रिश्तों के बारे में पूछा गया तो जवाब मिला, 'हम उसकी तरह ही सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग करने वाले बहुत से लोगों को जानते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इस धंधे से जुड़े हुए हैं। अब हम काफी आगे बढ़ चुके हैं और ये चीज़ें काफी पीछे छूट गई हैं। अब हम रीयल एस्टेट और दूसरे वाइट बिजनस में काफी अच्छा कर रहे हैं। भाई सट्टेबाजी से आने वाली ये हराम की कमाई नहीं चाहते।'

Thursday, April 18, 2013

जुलाई 2010 की अधिसूचना रद्द


 इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश में छत्रपति शाहूजी महाराज नगर (अमेठी) नामक नया जिला बनाने संबंधी पूर्ववर्ती मायावती सरकार की जुलाई 2010 की अधिसूचना सोमवार को रद्द कर दी।

मुख्य न्यायाधीश शिवकीर्ति सिंह और न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोरा की खंडपीठ ने इस मामले में लंबित याचिकाओं पर यह फैसला दिया। ये याचिकाएं बृजकिशोर वर्मा तथा अन्य ने दायर की थीं।

मायावती सरकार ने सुलतानपुर जिले की अमेठी, गौरीगंज और जगदीशपुर तीन तहसीलों और रायबरेली जिले की सलोन और तिलोई तहसीलों को काटकर छत्रपति शाहूजी महाराज नगर नामक नया जिला बनाने की अधिसूचना एक जुलाई 2010 को जारी की थी। इसके खिलाफ बृजकिशोर वर्मा तथा अन्य ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ में याचिकाएं दायर की थी।

Monday, April 15, 2013

दो दर्जन अधिकारियों के एक दल ने उनके घर पर आकर लाल बत्ती उतारी


 समाजवादी पार्टी की सांसद जया प्रदा ने आज कहा कि कुछ सरकारी अधिकारियों ने उनकी गाड़ी से जबर्दस्ती लाल बत्ती हटा दी। सांसद ने मामले को संसद में उठाने की चेतावनी दी। उन्होंने दावा किया कि पुलिसकर्मियों सहित करीब दो दर्जन अधिकारियों के एक दल ने उनके घर पर आकर लाल बत्ती उतारी।

अभिनेत्री से नेत्री बनीं जया प्रदा ने कहा, ''अधिकारियों को मेरे घर नहीं आना चाहिए था। उन्हें मेरी गाड़ी की जांच सड़क पर करनी चाहिए थी।'' उन्होंने कहा, ''मैं मामले को संसद में उठाऊंगी।'' इसी जिले में जया प्रदा के होटल कक्ष में तीन मार्च को पुलिस की छापेमारी के बाद यह कार्रवाई हुई है।

पुलिस ने कहा था कि छापेमारी इस संदेह पर की गई कि पूर्व अभिनेत्री मतदाताओं के बीच बांटने के लिए काफी मात्रा में धन लेकर आई हैं। जया प्रदा भले ही एसपी की सांसद हैं लेकिन वह अमर सिंह से जुड़ी हुई हैं जिन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया था।

Thursday, April 4, 2013

समस्याएं जटिल हैं और इसके जवाब भी जटिल हैं


उद्योग संगठन सीआईआई के सालाना सम्मेलन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय शासन व्यवस्था में भारी बदलाव की पैरवी की। उन्होंने कहा कि समस्याएं जटिल हैं और इसके जवाब भी जटिल हैं। कोई भी एक आदमी एक अरब लोगों की समस्याएं दूर नहीं कर सकता है, एक अरब लोगों को पावर दीजिए समस्याएं खुद-ब-खुद दूर हो जाएंगी। हालांक, ये बदलाव कैसे आएंगे, इसका कोई ठोस उपाय राहुल नहीं सुझा पाए।

अपने भाषण के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए के शासनकाल में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश हुई इसलिए प्रगति हुई। उन्होंने कहा कि अलगाव की राजनीति बंद होनी चाहिए।राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री बनूंगा या नहीं, मैं शादी करूंगा या नहीं, ये सब अप्रासंगिक और गैरजरूरी सवाल हैं।

पहली बार कॉरपोरेट जगत से मुखातिब राहुल ने कहा कि 4000 हजार विधायक और 600-700 सांसद मिलकर देश को चला रहे हैं। इन करीब 5000 लोगों को 200-300 लोग चुनते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी राजनीतिक व्यवस्था सांसदों और विधायकों के लिए बनी है। हमें गांवों को साथ लेना होगा।

Monday, April 1, 2013

मुंबई की धारावी भारत की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी है और एक आकलन के मुताबिक यहां 65 करोड़ डॉलर का कारोबार होता है।

जनगणना आयोग की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में छह करोड़ 40 लाख लोग, यानी हर छह में एक भारतीय गंदी-संदी झोपड़पट्टियों में रहते हैं, जो इंसानों के रहने लायक नहीं हैं। इस तथ्य को लेकर कई तरफ से आहें-कराहें सुनाई पड़ रही हैं। लेकिन ज्यादातर गांवों में स्थितियां इससे भी बुरी हैं। जानवर पालकर मजे से रह लेने की खुशफहमी वाले लोगों की कल्पना में हरे-भरे गांव शहरी मलिन बस्तियों की तुलना में कहीं अच्छे हैं। लेकिन दसियों लाख लोगों का हर साल गांवों से भागकर इन्हीं गंदी बस्तियों में रहना यह बताता है कि लोग इन्हें आगे बढ़ने के रास्ते की तरह देखते हैं। झोपड़पट्टियां गंदी जरूर हैं लेकिन ये उद्यमशीलता का गढ़ भी हैं। भारत का निर्धन वर्ग इन्हें अवसर और आय की सीढ़ियों की तरह देखता है। इस जनगणना रिपोर्ट में ही यह बताया गया है कि झोपड़पट्टियों के 16.7 प्रतिशत घर असलियत में कारखाना, दुकान या दफ्तर हैं। ये बंद गली जैसी कोई चीज नहीं, चहल-पहल भरे वाणिज्यिक केंद्र हैं।

मुंबई की धारावी भारत की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी है और एक आकलन के मुताबिक यहां 65 करोड़ डॉलर का कारोबार होता है। न जाने कितने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' यह अब तक तैयार कर चुकी है। ऐसी जगहें ईर्ष्या का विषय बननी चाहिए, दया का नहीं। चंद्रभान प्रसाद और मिलिंद कांबले जैसे दलित लेखकों ने इस बात को रेखांकित किया है कि शहर कैसे अवसर और गरिमा का केंद्र हैं। आंबेडकर ने क्रूरता और पूर्वाग्रह के अंधकूप के रूप में गांवों की भर्त्सना की है, जो बिल्कुल ठीक है। कई ग्रामीण इलाकों में ताकतवर जातियां आज भी सामंती शासकों जैसा बर्ताव करती हैं। कई गांवों में सामाजिक बाधाएं दलितों और शूद्रों के लिए सिर उठाकर चलना मुश्किल बना देती हैं। लेकिन एक बार शहर चले जाने के बाद वे जाति आधारित ऊंच-नीच और भूस्वामी पर निर्भरता के चंगुल से छूट जाते हैं। गांवों की तुलना में शहरों में उनकी आमदनी कहीं ज्यादा होती है, और यहां से जो पैसे कमाकर वे अपने घर भेजते हैं, उनके सहारे उनके संबंधी भी गांवों के सामंती माहौल से आजादी हासिल करते हैं।


Tuesday, March 26, 2013

होली की हार्दिक शुभकामनायें


होली की हार्दिक शुभकामनायें 

Wednesday, March 13, 2013

मुंबई रेलवे विकास निगम - ठाणे और दीवा के बीच दोनई लाइनों का निर्माण शुरू करने की अनुमति


 बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई रेलवे विकास निगम (एमआरवीसी ) को मध्य रेलवे के ठाणे और दीवा के बीच दोनई लाइनों का निर्माण शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसनिर्माण को वन और पर्यावरण मंत्रालय के सिद्धांतों के अनुरूपमंजूरी दी गई है। 

एमआरवीसी
 के मुताबिक दो अतिरिक्त यानी पांचवीं एवं छठीलाइन का काम पूरा हो जाने पर व्यस्त समय में यातायात कीभीड़भाड़ कम करने में सहूलियत होगी। साथ ही हाल में शुरूकिए गए नए मेल एवं शहरी रेलगाडि़यों के परिचालन में भीसुविधा होगी। 

एमआरवीसी
 की याचिका पर छह मार्च को सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस मोहित शाह और जस्टिस अनूप मोहताने नए रेलवे ट्रैकों के निर्माण को अनुमति दी। 
मुंबई
 रेलवे विकास निगम ने याचिका दायर कर कहा कि वन और पर्यावरण मंत्रालय ने ठाणे और दीवा के बीचनए रेलवे लाइन के निर्माण को 5 दिसंबर 2012 को सूचना भेजकर सैद्धांतिक रूप से सहमति जता दी है।

Friday, March 8, 2013

कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया


 उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कुंडा इलाके में पिछले दिनों डीएसपी की हत्या के मामले में बुधवार को एक और पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया। आईजी लॉ ऐंड ऑर्डर राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ के हथगवां के थानाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला को प्रारम्भिक जांच में तथ्यों के आधार पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विश्वकर्मा ने एक सवाल पर कहा कि यह जांच में ही पता लग सकेगा कि कुंडा के पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गयी थी या फिर ऐसा अकस्मात हुआ। उन्होंने माना कि वारदात के दिन कहीं ना कही प्रशासनिक संवादहीनता हुई, जिसकी वजह से हक को यह अंदाजा नहीं हो सका कि बलीपुर में ग्राम प्रधान की हत्या के बाद हालात इतने बिगड़ चुके हैं।

गौरतलब है कि गत शनिवार की रात कुंडा पुलिस क्षेत्र के बलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में प्रदेश के तत्कालीन खाद्य एवं रसद मंत्री राजा भैय्या के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Thursday, February 21, 2013

मंझोले लेवल के करप्ट नेता


नवोदित भ्रष्टाचारी कहना तो उन्हें ठीक नहीं। उदित हो चुके हैं वो कई सालों से, पर कोई बड़ा डील उनके नाम नहीं है, सो उन्हें बड़ा नेता भी नहीं कहा जा सकता। मंझोले लेवल के करप्ट नेता हैं। मैं सुबह उनसे मिलने गया था, तो उनके इर्द-गिर्द दिल्ली के टेंट माफिया कारोबारी थे।
 टेंट माफिया का दुखड़ा कुछ यूं था- देखिए नेता लोग पूरे देश पर कब्जा कर लेता है। अफसर लोग पूरे देश को खाए जाता है, और हम दिल्ली का 10-15 पार्क कब्जा करके उसका किराया पब्लिक से कुछेक लाख वसूल लें, तो हाय-तौबा हो जाती है। कड़ाई की बात होने लगती है। डीडीए अब टेंपररी स्ट्रक्चर बनाने में लगा है, शादी के लिए सस्ते में देगा। टेंट माफिया की किसी को फिक्र ही नहीं है। हाय, कैसा अन्याय हमारे साथ।
मैंने नेताजी से कहा- कैसी बातें करते-सुनते हैं आप। आपको मॉरल ग्राउंड पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
नेताजी सीरियस हो गए- मॉरल ग्राउंड कहां है भई, पहले क्यों न बताया। इन गरीब टेंट माफियाओं को बता देते, वहीं कब्जा करके, शादी के लिए किराए पर देकर लाख- करोड़ कमा लेते। रामलीला ग्राउंड तो सुने हैं। परेड ग्राउंड, पुलिस ग्राउंड भी सुने हैं, ये मॉरल ग्राउंड कहां नया बन गया। ऐसा कौन सा नया मॉरल ग्राउंड है, जिसे हम नहीं जानते।
आखिरी बात नेताजी ने प्रख्यात अभिनेता स्वर्गीय राजकुमार स्टाइल में कही। राजकुमारजी ने 'मेरे हूजूर' (1968) फिल्म में एक कालजयी डायलॉग कहा था- लखनऊ में ऐसी कौन सी फिरदौस हैं, जिसे हम नहीं जानते। फिरदौसजी उस फिल्म में राजकुमारजी की समकालीन नाचने-गाने वाली थीं, जिन्हें न जानने का दुख कम आश्चर्य ज्यादा राजकुमारजी प्रकट कर रहे थे।
एनसीआर में ऐसा कौन सा ग्राउंड है, जिस पर रैली या कब्जे का विचार हमें न आया हो- नेताजी का आश्चर्य यह था। नेताजी ने मुझे डांटा- बताओ मॉरल ग्राउंड कहां है, टेंट माफियाओं के जरिए शादियां अब से वहीं हुआ करेंगी।
मैं हड़बड़ा गया और बोला-मुझे क्या पता, मॉरल ग्राउंड कहां है। तुम बुद्धिजीवियों को पता कुछ होता नहीं है, पर फोकटी में सलाह देते घूमते हो। अब नेताजी गूगल मैप्स में मॉरल ग्राउंड ढूंढने में लगे हैं।

Sunday, February 17, 2013

अगले 6 महीने में पीएसयू बैंक 56,500 लोगों को हायर करेंगे


 अगले 6 महीने में पीएसयू बैंक 56,500 लोगों को हायर करेंगे। पिछले 10 साल में यह अपनी तरह की पहली हायरिंग ड्राइव है। सरकारी बैंकों का बिजनस तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, आरबीआई के नए बैंकिंग लाइसेंस देने के बाद इस सेगमेंट में मुकाबला और बढ़ेगा। सरकारी बैंक इसकी तैयारी के लिए नई हायरिंग करने जा रहे हैं।दर्जन भर सरकारी बैंक पिछले साल के मुकाबले इस बार 30 फीसदी ज्यादा हायरिंग करेंगे। बैंकरों का कहना है कि उन्हें बिजनस इन्वाइरनमेंट बेहतर होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए यह प्लैनिंग की गई है। द इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को छोड़कर 20 सरकारी बैंक 22,415 ऑफिसरों और 32,453 क्लर्कों को हायर करेंगे। उसके मुताबिक, ब्रांच एक्सपैंशन और रिटायरमेंट-एट्रिशन की भरपाई के लिए सरकारी बैंकों हायरिंग करने जा रहे हैं। वहीं, एसबीआई करीब 1,500 ऑफिसरों को हायर करेगा।

Monday, February 4, 2013

लात मारी और जिससे माइकल जमीन परगिर पड़ा


उल्हासनगर के गोल मैदान के पास आपसी धक्का मुक्की के बीचमाइकल पाचरणे के गुप्तांग पर उसके पड़ोसी हरेश निंभोरे नेलात मार दी , जिससे माइकल की मौत हो गई। उल्हासनगरपुलिस ने निभोरे पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तारकर लिया है। सूत्रों के अनुसार गोल मैदान परिसर के नजदीकरहने वाले डेनियल पाचरणे ने रविवार देर रात अपने लड़केमाइकल को चाइनीज खाने के लिए पैसे दिए , इससे डेनियलकी पत्नी उषा भड़क गई और उनका आपस में झगड़ा होनेलगा। पड़ोस में रहने वाला हरेश निंभोरे अपने घर के सामनेसे खड़ा होकर इन लोगों का झगड़ा देखने लगा। ऐसे में तमाशबीन बने हरेश निंभोरे को देख माइकल उसे मारनेदौड़ा। दोनों में हुई धक्का मुक्की के बीच हरेश ने माइकल के गुप्तांग पर लात मारी और जिससे माइकल जमीन परगिर पड़ा  माइकल को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया , जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।