Thursday, June 6, 2013

राज कुंद्रा का पासपोर्ट जब्त

 बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और राजस्थान रॉयल्स के मालिकों में शामिल राज कुंद्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। जांच पूरी होने तक वह विदेश की उड़ान नहीं भर पाएंगे। इसके अलावा स्पेशल सेल राज कुंद्रा के मोबाइल के तीन महीने के कॉल डीटेल्स खंगालने में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में कुंद्रा ने सट्टेबाजी में शामिल होने की बात कबूल की है। दिल्ली पुलिस आज फैसला करेगी कि कुंद्रा के खिलाफ सट्टेबाजी का मामला दर्ज किया जाए या नहीं।

राज कुंद्रा को स्पेशल सेल ने बुधवार सुबह लोधी कॉलोनी स्थित अपने दफ्तर में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के राज जानने के लिए बुलाया था। सुबह 10 बजे से पूछताछ शुरू की गई और देर रात तक जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, आज फिर स्पेशल सेल कई राउंड सवाल जवाब राज कुंद्रा से करने वाली है। सूत्रों ने यहां तक बताया कि कल हुई पूछताछ में राज ने सट्टेबाजी की बात कबूल की है। हालांकि, इस बारे में सीनियर ऑफिसर बताने से कतराते रहे।

राज कुंद्रा और बिजनेसमैन दोस्त उमेश गोयनका से राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी के सामने बिठाकर सच का सामना कराया गया। आज फिर स्पेशल सेल ने बुलावा भेजा है। सूत्र के मुताबिक सट्टेबाजी के अलावा, स्पॉट फिक्सिंग और उनके लिंक कहां तक जुड़े हैं, इससे जुड़े सवालों की लंबी फेहरिस्त सेल के सीनियर ऑफिसरों ने आधी रात को तैयार की है।

No comments:

Post a Comment