Thursday, December 5, 2013

सर्वे से कांग्रेस की नींद उड़ी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर हुए मतदान के बाद आए सर्वे से कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है। एक तरफ सर्वे में कांग्रेस चारों राज्यों में पिछड़ती दिख रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली में शीला दीक्षित अपनी सीट भी गंवा सकती हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक नई दिल्ली सीट से मैदान में उतरीं शीला दीक्षित को केजरीवाल से हार का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि इसी सीट से अरविंद केजरीवाल भी मैदान में हैं। बीजेपी ने नई दिल्ली से विजेंद्र गुप्ता को मैदान में उतारा है।

इंडिया टुडे ग्रुप के लिए ओआरजी एग्जिट पोल के मुताबिक केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 36 पर्सेंट वोट शेयर के साथ पहले नंबर पर रहेंगे। वहीं शीला दीक्षित 31 पर्सेंट वोट के साथ दूसरे नंबर पर होंगी। बीजेपी से विजेंद्र गुप्ता 28 पर्सेंट वोट के साथ इस सीट पर तीसरे नंबर पर रह सकते हैं।

एबीपी न्यूज-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक भी शीला दीक्षित को केजरीवाल से हार का सामना करना पड़ सकता है। आम आदमी पार्टी की झोली में सेंट्रल दिल्ली की तीनों सीटें जा सकती हैं। सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी की मजबूत मौजूदगी के कारण कांग्रेस बैकफुट पर दिख रही है। यदि सर्वे सही साबित हुआ तो दिल्ली में लगातार तीन बार से शानदार जीत हासिल कर रहीं मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के लिए करारा झटका होगा।

No comments:

Post a Comment