Sunday, February 17, 2013

अगले 6 महीने में पीएसयू बैंक 56,500 लोगों को हायर करेंगे


 अगले 6 महीने में पीएसयू बैंक 56,500 लोगों को हायर करेंगे। पिछले 10 साल में यह अपनी तरह की पहली हायरिंग ड्राइव है। सरकारी बैंकों का बिजनस तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, आरबीआई के नए बैंकिंग लाइसेंस देने के बाद इस सेगमेंट में मुकाबला और बढ़ेगा। सरकारी बैंक इसकी तैयारी के लिए नई हायरिंग करने जा रहे हैं।दर्जन भर सरकारी बैंक पिछले साल के मुकाबले इस बार 30 फीसदी ज्यादा हायरिंग करेंगे। बैंकरों का कहना है कि उन्हें बिजनस इन्वाइरनमेंट बेहतर होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए यह प्लैनिंग की गई है। द इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को छोड़कर 20 सरकारी बैंक 22,415 ऑफिसरों और 32,453 क्लर्कों को हायर करेंगे। उसके मुताबिक, ब्रांच एक्सपैंशन और रिटायरमेंट-एट्रिशन की भरपाई के लिए सरकारी बैंकों हायरिंग करने जा रहे हैं। वहीं, एसबीआई करीब 1,500 ऑफिसरों को हायर करेगा।

No comments:

Post a Comment