इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) परीक्षण आधार
पर मॉड्यूल तीन में पांच वैकल्पिक विषयों के लिए ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) शुरू
करेगा। संस्थान के अध्यक्ष आर श्रीधरन ने गुरुवार को कहा कि बैंकिंग,
इंश्योरेंस, बौद्धिक संपदा अधिकार,
अंतरराष्ट्रीय व्यापार (कानून और व्यवहार), पूंजी और जिंस व मुद्रा बाजार जैसे विषयों पर ओबीई जून 2014 से होगा। श्रीधरन ने कहा कि ओबीई उतना आसान नहीं है जैसा कि सुनने में
लगता है और छात्रों को परीक्षा देने से पहले विषय का अध्ययन करना पड़ेगा। उन्होंने
कहा कि इससे छात्रों में सोचने, समस्या समाधान और निर्णय
लेने के मामले में कौशल का विकास हो सकेगा।
Friday, March 7, 2014
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment