Tuesday, March 18, 2014

खड़गपुर के एमटेक सेकंड ईयर के एक छात्र का शव सोमवार को हॉस्टल के उसके कमरे में छत से झूलता पाया गया।

कोलकाता इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, खड़गपुर के एमटेक सेकंड ईयर के एक छात्र का शव सोमवार को हॉस्टल के उसके कमरे में छत से झूलता पाया गया। संस्थान के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
कुलसचिव टी.के. घोषाल के अनुसार, मृत पाया गया 24 वर्षीय एस. बोगा एमटेक-कम्प्यूटर साइंस का छात्र था। घोषाल ने आईएएनएस से कहा, 'आज सुबह छात्र का शव छत से झूलता पाया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।' छात्र की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इस सवाल को उन्होंने हालांकि यह कहकर टाल दिया कि पुलिस जांच की रिपोर्ट आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता।
 
बोगा आंध्र प्रदेश के नलगोंडा जिले का रहने वाला था।

No comments:

Post a Comment