Friday, March 28, 2014

हार्बर लाइन पर 12 डिब्बों की लोकल चलाने के लिए प्रशासन को कई परेशानियों का सामना

हार्बर लाइन पर 12 डिब्बों की लोकल चलाने के लिए प्रशासन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस रूट पर बढ़ती भीड़ को देखकर इस योजना को हर हालत में पूरा करना सेंट्रल रेलवे के लिए एक चुनौती साबित हो रहा है। इस चुनौती से पार पाने के लिए कई तरह के सुझाव सामने आ रहे हैं, इनमें से आधिकारिक तौर पर एक सुझाव दिया गया है कि प्लैटफॉर्म नंबर-एक से गाड़ियों का आवागमन बंद हो कर मौजूदा 2 नंबर प्लैटफॉर्म को एक नंबर (एक्सटेंडेड) प्लैटफॉर्म में कर दिया जाए।
हार्बर लाइन के लिए 12 डिब्बे की लोकल गाड़ियां चलाने के लिए रेलवे एक नंबर 1 और 2 की जगह प्लैटफॉर्म नंबर 2 और 3 से गाड़ियां चलाने पर विचार कर रहा है। हालांकि एमआरवीसी (मुंबई रेल विकास निगम) प्लैटफॉर्म नंबर एक के मस्जिद छोर की तरफ तीन डिब्बों के लिए सिंगल डिसपर्सल का भी प्रस्ताव रखा है, पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेल प्रशासन इस विकल्प पर ध्यान नहीं दे रहा है। प्लैटफॉर्म नंबर एक के मस्जिद छोर की तरफ स्थित प्रशासनिक इमारत के कारण हार्बर लाइन के लिए प्लैटफॉर्म का विस्तार नहीं हो पा रहा है।

रेलवे से जुड़े सूत्रों की माने तो दिसंबर 2014 तक इस प्रकल्प को पूरा कर हार्बर लाइन पर 12 डिब्बों की लोकल गाड़ियों का संचालन शुरु कर दिया जाएगा। सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार सीएसटी में लोकल के लिए 7 प्लैटफॉर्म है। इनमें से दो प्लैटफॉर्म से हार्बर, 2 से मेन लाइन की स्लो तथा 2 प्लैटफॉर्म (6 और 7 से) फास्ट सर्विस चलाई जाती है। प्लैटफॉर्म शिफ्ट होने के बाद फास्ट लोकल सेवाओं के लिए सीएसटी पर एक रेक लिए जो पार्किंग स्लॉट उपलब्ध है(प्लैटफॉर्म नं 7) वो बाद में उपलब्ध नहीं हो सकेगा।

Tuesday, March 18, 2014

खड़गपुर के एमटेक सेकंड ईयर के एक छात्र का शव सोमवार को हॉस्टल के उसके कमरे में छत से झूलता पाया गया।

कोलकाता इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, खड़गपुर के एमटेक सेकंड ईयर के एक छात्र का शव सोमवार को हॉस्टल के उसके कमरे में छत से झूलता पाया गया। संस्थान के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
कुलसचिव टी.के. घोषाल के अनुसार, मृत पाया गया 24 वर्षीय एस. बोगा एमटेक-कम्प्यूटर साइंस का छात्र था। घोषाल ने आईएएनएस से कहा, 'आज सुबह छात्र का शव छत से झूलता पाया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।' छात्र की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इस सवाल को उन्होंने हालांकि यह कहकर टाल दिया कि पुलिस जांच की रिपोर्ट आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता।
 
बोगा आंध्र प्रदेश के नलगोंडा जिले का रहने वाला था।

Friday, March 14, 2014

यूपी बोर्ड के क्वेश्चन पेपर लूटने के लिए आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया।

थाना जानी क्षेत्र के अरनावाली गांव स्थित इंटर कॉलेज में बुधवार देर रात यूपी बोर्ड के क्वेश्चन पेपर लूटने के लिए आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। वहां मौजूद दो गार्ड को बदमाशों ने बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की। भागते हुए बदमाश गार्ड से उसकी बाइक और 12 सौ रुपये लूट कर ले गए। पुलिस अधिकारियों ने एग्जाम होने तक कॉलेज में पुलिस तैनात करने का आदेश दिया है। 
अरनावली गांव के मेरठ-बड़ौत मार्ग पर महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज है। कॉलेज में यूपी बोर्ड का सेंटर है। बुधवार रात वहां गार्ड मनोज निवासी गढ़ी दबथुआ और वीरेंद्र निवासी छज्जूपुर पहरे पर थे। बताया जाता है कि रात करीब 11 बजे हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाश कॉलेज की चारदीवारी लांघ कर अंदर घुस आए। गार्ड के अनुसार बदमाशों ने कॉलेज में आते ही बोर्ड के क्वेश्चन पेपर के बारे में उनसे जानकारी मांगी। साथ ही कहा कि वे प्रिंसिपल के कमरे की चाबी उन्हें दें। इस पर गार्ड ने उन्हें बताया कि क्वेश्चन पेपर के बारे में उन्हें पता नहीं है। न ही उनके पास ऑफिस की चाबी है। इस पर बदमाश भड़क गए। उन्होंने दोनों गार्डों को हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान बदमाशों ने क्वेश्चन पेपर की तलाश में कमरे का ताला भी तोड़ना चाहा। जब बदमाश को सफलता नहीं मिली तो वे दोनों गार्ड से 12 सौ रुपये और उनकी बाइक लूटकर वहां से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दोनों गार्ड ने कॉलेज के मैनेजर संदीप कुमार को घटना की सूचना दी। मैनेजर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि गार्ड की ओर से लूट की कोशिश के बारे में दिए गए बयान की सत्यता की जांच की जा रही है। वहीं, गुरुवार को आला अधिकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने बोर्ड परीक्षा के होने तक कॉलेज में पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के पीछे छात्रों का हाथ तो नहीं था, इसकी भी जांच की जा रही है। 

Wednesday, March 12, 2014

सह-सरकार्यवाह के सी कण्णन को 'महिला से संबंधों' को लेकर पद से हटाकर संगठन से वापस

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) ने सह-सरकार्यवाह के सी कण्णन को 'महिला से संबंधों' को लेकर पद से हटाकर संगठन से वापस लौटा दिया है। बेंगलुरु में पिछले सप्ताह हुई प्रतिनिधि सभा की बैठक में कण्णन को सभी दायित्वों से मुक्त करने की घोषणा की गई। संघ के पदानुक्रम में सह-सरकार्यवाह, सरसंघचालक और सरकार्यवाह के बाद तीसरे नंबर का पद होता है। कण्णन के अलावा सुरेश सोनी, दत्तात्रेय हसबोले और डॉ. कृष्ण गोपाल अभी सह-सरकार्यवाह की भूमिका निभा रहे हैं।
संघ में प्रचारक मोटे तौर पर अविवाहित होते हैं। निचले स्तर पर कुछ विवाहित लोग भी पूर्णकालिक की तरह काम करते हैं। यह पहला मामला है कि जब संगठन के इतने बड़े अधिकारी को किसी आरोप में पद से हटाकर वापस लौटाया गया है। 52 वर्षीय कण्णन साल 2012 में डॉ. कृष्ण गोपाल के साथ सहसरकार्यवाह बनाए गए थे। संघ के कई नेताओं के लगता था कि वह संगठन में शीर्ष तक पहुंच सकते थे। इस मामले में टिप्पणी के लिए वह उपलब्ध नहीं हो पाए।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा, 'कण्णन ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते घर वापस लौटने का फैसला किया है। वह अब पारिवारिक जीवन शुरू करेंगे और इस बारे में उन्होंने संगठन के नेतृ्त्व को कुछ महीने पहले ही सूचित कर दिया था।'

Monday, March 10, 2014

केजरीवाल ने अपनी रैली में 4 आरटीआई कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी

अरविंद केजरीवाल ने अपनी रैली में 4 आरटीआई कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दे दी, जबकि इनमें से 3 जीवित हैं। केजरीवाल ने शनिवार को अपने भाषण के दौरान समाज के हित के लिए शहीद होने वालों में अमित जेठवा, भानू देवानी, जयसुख भमभानिया और मनीषा गोस्वामी का नाम लिया। केजरीवाल ने कहा, 'सबसे पहले मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं जिन्होंने बीते 10 साल में गुजरात में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया।' उन्होंने इन सभी को श्रद्धांजलि दी। 
केजरीवाल ने जिन 4 लोगों के नाम लिए उनमें से सिर्फ जेठवा की मौत हो चुकी है। जेठवा की 20 जुलाई 2010 को गुजरात हाई कोर्ट के सामने कथित रूप से खनन माफियाओं द्वारा हत्या कर दी गई थी। लेकिन, अन्य 3जीवित हैं। पोरबंदर जिले के एक वकील देवानी (64) ने कहा, 'मुझ पर 3 वर्ष पहले हमला हुआ था लेकिन अब मेरा स्वास्थ्य अच्छा है...और भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लडाई जारी है।'
 

Friday, March 7, 2014

ओपन बुक एग्जाम (

इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) परीक्षण आधार पर मॉड्यूल तीन में पांच वैकल्पिक विषयों के लिए ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) शुरू करेगा। संस्थान के अध्यक्ष आर श्रीधरन ने गुरुवार को कहा कि बैंकिंग, इंश्योरेंस, बौद्धिक संपदा अधिकार, अंतरराष्ट्रीय व्यापार (कानून और व्यवहार), पूंजी और जिंस व मुद्रा बाजार जैसे विषयों पर ओबीई जून 2014 से होगा। श्रीधरन ने कहा कि ओबीई उतना आसान नहीं है जैसा कि सुनने में लगता है और छात्रों को परीक्षा देने से पहले विषय का अध्ययन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों में सोचने, समस्या समाधान और निर्णय लेने के मामले में कौशल का विकास हो सकेगा। 

Wednesday, March 5, 2014

चुनाव आयोग ने 16वीं लोकसभा के लिए तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग ने 16वीं लोकसभा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव कुल 9 चरणों होंगे। पहले चरण में वोट 7 अप्रैल को डाले जाएंगे और काउंटिंग 16 मई को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, लोकसभा के साथ 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। ये राज्य हैं आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्कम। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए आयोग ने कुल 9 चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है। पहले चरण में 7 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में वोट 9 अप्रैल को, तीसरे चरण में 10 अप्रैल, चौथे चरण में 12 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 24 अप्रैल, सातवें चरण में 30 अप्रैल, आठवें चरण में 7 मई और 12 मई को नौवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 16 मई को होगी।

9 मार्च तक वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का मौका
इस मौके पर संपत ने कहा कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं उन्हें नाम दर्ज कराने के लिए एक और मौका मिलेगा। संपत ने कहा कि 9 मार्च तक नए वोटरों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश भर में करीब 9 लाख कैम्प लगाए जाएंगे।
इस बार 10 करोड़ नए वोटर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार करीब 81.4 करोड़ वोटर वोट डालेंगे। पिछले चुनाव से करीब 10 करोड़ वोटर ज्यादा हैं।
लोकसभा चुनावों में पहली बार नोटा का विकल्प
लोकसभा चुनावों के लिए पहली बार नोटा विकल्प भी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान पहली बार नोटा विकल्प रखा गया था।
चुनाव खर्च पर खास नजर
संपत ने कहा कि चुनाव खर्च पर चुनाव आयोग की खास नजर रहेगी। उम्मीदवारों के खर्च पर नजर के लिए पहले से ज्यादा पर्यवेक्षक बहाल किए जाएंगे।
सबको ध्यान में रखकर तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस.संपत ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले 4 फरवरी को सभी दलों के साथ हुई बैठक में चुनाव से जुड़े सभी पहलुओं पर ध्यान दिया गया था। सभी पार्टियों की बातों को ध्यान में रखकर तारीखों का ऐलान किया गया है। उन्होंने तारीखों का ऐलान करते वक्त मॉनसून, त्योहारों परीक्षाओं सहित सभी बातों का ध्यान रखा गया है।
गौरतलब है कि 2009 में लोकसभा के चुनाव 16 अप्रैल से 13 मई के बीच 5 चरणों में हुए थे, यानी यह पहली बार होगा, जब देश में 9 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।
कब कहां पड़ेंगे वोट
आंध्र प्रदेश: 30 अप्रैल, 7 मई
अरुणाचल प्रदेश: 9 अप्रैल
असम:12, 17 और 24 अप्रैल
बिहार: 10, 17, 24, 30 अप्रैल, मई 7 और 12 मई
छत्तीसगढ़: 10, 17 और 24 अप्रैल
गोवा: 17 अप्रैल
गुजरात: 30 अप्रैल
हरियाणा: 10 अप्रैल
हिमाचल प्रदेश: 7 मई
जम्मू-कश्मीर: 10, 17, 24, 30 अप्रैल और 7 मई
झारखंड: 10, 17 और 24 अप्रैल
कर्नाटक: 17 अप्रैल
केरल: 10 अप्रैल
मध्य प्रदेश: 10, 17 और 24 अप्रैल
महाराष्ट्र: 10, 17 और 24 अप्रैल
मणिपुर: 9 और 17 अप्रैल
मेघालय: 9 अप्रैल
मिजोरम: 9 अप्रैल
नगालैंड: 9 अप्रैल
ओडिशा: 10 और 17 अप्रैल
पंजाब: 30 अप्रैल

Monday, March 3, 2014

दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना का शुभारंभ

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय निर्माण नीति के तहत केंद्र सरकार निर्माण और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में बड़े कदम उठा रही है, जिससे आने वाले समय में बड़ा बदलाव दिखाई देगा। आनंद शर्मा ने रविवार को यहां यूपी में दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना का शुभारंभ और एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर को यूपी के विकास में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह कॉरिडोर राज्य के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। ये करीब 1,500 किलोमीटर का होगा और यूपी समेत 6 राज्यों से होकर गुजरेगा।