भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी
की अटकलें पिछले वर्ष कम से कम दो बार सामने आई, लेकिन विश्वस्त सूत्रों
के अनुसार ये दोनों अगले वर्ष की शुरुआत में शादी कर सकते हैं।
इन लवबर्ड्स ने पिछले दिनों यहां एक रेस्टॉरेंट में लंच किया था, उस
वक्त अनुष्का के पिता भी इनके साथ थे। सोमवार रात को विराट को इस अभिनेत्री के
वरसोवा स्थित घर से सफेद मर्सिडीज कार में निकलते हुए देखा गया।
सूत्रों के अनुसार विराट अनुष्का के परिजनों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं, जो इस
बात को दर्शाता है कि यह कपल अपने संबंधों को लेकर गंभीर है। विराट का इस
अभिनेत्री के पिता से अच्छा तालमेल बन गया है।
पिछले वर्ष अक्टूबर में विराट के परिजनों ने अनुष्का के घरवालों से
मुलाकात की थी, उस वक्त इनकी शादी की अटकलें चल पड़ी थी। वास्तव में देखा
जाए तो इस वाकये के दो महीने जब टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के वक्त बीसीसीआई ने
अनुष्का को विराट के साथ टीम होटल में रूकने की अनुमति दे दी थी। उस वक्त यह कहा
गया था कि ये दोनों शीघ्र ही शादी करने वाले हैं। वैसे उस वक्त अनुष्का के
प्रतिनिधि ने शादी की खबरों से इंकार किया था।
वैसे कुछ दिनों पूर्व मीडिया में यह खबर आई थी कि शादी की बात को लेकर
विराट और अनुष्का के संबंधों में दरार आ गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार
इनके परिजन कुछ दिनों में मुलाकात कर शादी की डेट फिक्स करने वाले है। पूरी
संभावना है कि यह शादी अगले वर्ष की शुरुआत में हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment