फ्लैट पर कब्जा पाने के लिए मुंबई की एक महिला को दो
साल तक कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट में उसने अपनी लड़ाई जीती।
अचल संपत्ति सलाहकार आरती गुनजिकर ने ग्रेटर बंबई
सहकारी बैंक द्वारा 22 अक्टूबर, 2013 को आयोजित की गई
सार्वजनिक नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाकर एक गार्डन वियू सोसाइटी, माहिम में 2बीएचके फ्लैट खरीदा था। इसके लिए उसने उप
जिला रजिस्टार को स्टांप शुल्क पंजीकरण, रखरखाव और अन्य
कानूनी औपचारिकताओं के रूप में 1,15,62,500 रुपये का भुगतान
किया था।
इसके बावजूद उसे फ्लैट पर कब्जा नहीं मिला तो उसने स्थानीय अदालत की शरण
ली। बाद में वहां से यह मामला हाईकोर्ट में चला गया। आखिर में यह मसला सुप्रीम
कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने आरती के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद आरती को
फ्लैट पर कब्जा मिला।

No comments:
Post a Comment