Monday, September 7, 2015

दिल्‍ली की सड़कों के मौजूदा और पुराने नामों की जानकारी

देश के पूर्व राष्‍ट्रपति दिवंगत डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम के सम्‍मान में देश की राजधानी दिल्‍ली की एक सड़क का नाम बदल दिया गया है।
डॉ. कलाम के देहांत के बाद औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम रोड रख दिया गया है। इस परिवर्तन को लेकर थोड़ी राजनीति भी हुई थी।
लेकिन पूर्वी दिल्‍ली से भाजपा सांसद महेश गिरी की मांग को लागू कर दिया गया है। गौरतलब है कि एक जमाने में इसी क्षेत्र में पाकिस्‍तान के संस्‍थापक मुहम्‍मद अली जिन्‍ना का घर भी था।
औरंगजेब रोड पहली ऐसी सड़क नहीं है, जिसका नाम बदला गया है। दिल्‍ली में ऐसी सड़कों की काफी लंबी लिस्‍ट है, जिनका नाम बदला जा चुका है।
आइए, आपको दिल्‍ली की ऐसी ही सड़कों के मौजूदा और पुराने नामों की जानकारी देते हैं:
मध्‍य दिल्‍ली
डॉ. बिशंभर दास मार्ग
पुराना नाम : एलेन्‍बी रोड
प्रथम विश्‍व युद्ध के दौरान ब्रिटिश फील्‍ड मार्शल रहे एडमंड एलेन्‍बी के नाम पर इस सड़क का नाम रखा गया था। लेकिन आजादी इस सड़क का नाम पंजाब के होम्‍योपैथ डॉक्‍टर बिशंभर दास के नाम पर कर दिया गया है। डॉ. दास ने होम्‍योपैथी को पूरे देश में पहुंचाया था।
तीन जनवरी मार्ग
पुराना नाम : अल्‍बुकर्क रोड
राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की हत्‍या इसी बंगले के परिसर में हुई थी। हत्‍या की तारीख के नाम पर इस सड़क का नामकरण किया गया था। पूर्व में इस सड़क का नाम गोवा में पुर्तगाली गवर्नर अफोन्‍सो दे अल्‍बुकर्क के नाम पर था।
बंगला साहिब मार्ग
पुराना नाम : बायर्ड रोड
मैसूर के शासक टीपू सुलतान को श्रीरंगपटनम की लड़ाई (4 मई 1799) में हराने के बाद जनरल डेविड बायर्ड ने ही उनका शव खोजा था। उनके नाम पर अंग्रेजों ने दिल्‍ली में एक सड़क का नाम रखा था। लेकिन विख्‍यात गुरुद्वारे की वजह से इसका नाम बदल दिया गया।
सुब्रमण्‍य भारती मार्ग
पुराना नाम : कॉर्नवालिस रोड
खान मार्केट के सामने की इस सड़क का नाम ब्रिटिश गवर्नर जनरल के नाम पर था। आजादी के इस इस सड़क का नाम 20वीं शताब्‍दी के सुविख्‍यात तमिल कवि के नाम पर रख दिया गया।
राजाजी मार्ग
पुराना नाम : किंग जॉर्ज एवेन्‍यू
ब्रिटिश शासक को खुश करने के लिए अंग्रेजों ने इस सड़क का नाम किंग जॉर्ज एवेन्‍यू रख दिया था। जिसे बाद में भारत के अंतिम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के नाम पर राजाजी मार्ग कर दिया गया था।
अमृता शेरगिल मार्ग
पुराना नाम : रेटेन्‍डन रोड
लोधी गार्डन (पुराना नाम : लेडी विलिंग्‍डन पार्क) के बगल की इस सड़क का नाम लेडी विलिंग्‍डन के बेटे रेटेन्‍डन के नाम पर रखा गया था। बाद में इस सड़क का नाम अमृता शेरगिल मार्ग कर दिया गया था।
जवाहर लाल नेहरू मार्ग
पुराना नाम : सर्कुलर रोड
नई दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस और पुरानी दिल्‍ली के तुर्कमान गेट के पास की इस सड़क का नाम देश के पहले प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है। रामलीला मैदान भी इसी के पास है।
त्‍यागराज मार्ग
पुराना नाम : क्‍लाइव रोड
बंगाल के प्रशासक रॉबर्ट क्‍लाइव के नाम पर इस सड़क को नाम दिया गया था। बाद में इसे 18वीं शती के ख्‍यात संगीतज्ञ त्‍यागराज के नाम कर दिया गया।
बलवंत राय मेहता लेन
पुराना नाम : कर्जन लेन
गुजरात के दूसरे मुख्‍यमंत्री के नाम पर इस सड़क का मौजूदा नाम रखा गया है। इससे पहले बंगाल विभाजन के जिम्‍मेदार ब्रिटिश वायसरॉय के नाम से इसे जाना जाता था।
कस्‍तूरबा गांधी मार्ग
पुराना नाम : कर्जन रोड
इस सड़क पर ब्रिटिश काउंसिल, अमेरिकन सेंटर और मैक्‍समूलर भवन हैं। अब इसे महात्‍मा गांधी की पत्‍नी के नाम से जाना जाता है।
बहादुरशाह जफर मार्ग
पुराना नाम : मथुरा रोड
आखिरी मुगल सम्राट के नाम से इस सड़क को जाना जाता है। जफर को उनके ही बेटे ने राज्‍य से निर्वासित कर दिया था। इस रोड पर देश के नामी अखबारों के दफ्तर हैं1
तिलक मार्ग
पुराना नाम : हार्डिंग एवेन्‍यू
आजादी के बाद देश के पहले कानून मंत्री और दलित नेता बीआर अंबेडकर यहां रहा करते थे। हालांकि सड़क का नाम स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक के नाम पर रखा गया है।
काली बाड़ी मार्ग
पुराना नाम : हैवलॉक रोड
इस सड़क को ब्रिटिश जनरल हेनरी हैवलॉक का नाम दिया गया था। हैवलॉक ने 1857 के विद्रोह के बाद कानपुर को दोबारा ब्रिटिश शासन के अधीन किया था। 1930 में इस क्षेत्र में काली माता का मंदिर बनाया गया था, और उसी आधार पर मौजूदा नाम दिया गया है।
बाबा खड़गसिंह मार्ग
पुराना नाम : इरविन रोड
इरविन ब्रिटिश अधिकारी और वायसरॉय थे, वहीं खड़गसिंह, आजादी के सिपाही थे। इसी रोड पर स्‍टेट एम्‍पोरियम्‍स और हनुमान मंदिर भी है।
टॉलस्‍टॉय मार्ग
पुराना नाम : कीलिंग रोड
मौलाना आजाद रोड
पुराना नाम : किंग एडवर्ड रोड
राजपथ
पुराना नाम : किंग्‍स वे
सरदार पटेल मार्ग
पुराना नाम : किचेनर रोड
विवेकानंद मार्ग
पुराना नाम : मिंटो रोड
रफी मार्ग
पुराना नाम : ओल्‍ड मिल रोड
जनपथ
पुराना नाम : क्‍वींस वे
श्रीमंत माधवराव सिंधिया मार्ग
पुराना नाम : कैनिंग रोड
मंदिर मार्ग
पुराना नाम : रीडिंग रोड
तीन मूर्ति मार्ग
पुराना नाम : रॉबर्ट्स रोड
उत्‍तरी दिल्‍ली
शामनाथ मार्ग
पुराना नाम : अलीपुर रोड
रानी झांसी रोड
पुराना नाम : म्‍यूटिनी मेमोरियल रोड
विश्‍वविद्यालय मार्ग
पुराना नाम : सर्किट हाउस रोड
राजनिवास मार्ग
पुराना नाम : लड्लो कैसल रोड
पुरानी दिल्‍ली
अंसारी रोड
पुराना नाम : दरियागंज रोड
नेताजी सुभाष मार्ग
पुराना नाम : एल्गिन रोड
स्‍वामी श्रद्धानंद मार्ग
पुराना नाम : गार्सटिन बैसन रोड
जानी-पहचानी सड़कें
वो सड़कें जिनका नाम नहीं बदला गया है और आज भी पुराने नाम ही यहां की पहचान बने हुए हैं:
·         कनॉट लेन
·         रेस कोर्स रोड
·         डलहौजी रोड
·         चेम्‍सफोर्ड रोड

·         लोधी रोड

No comments:

Post a Comment