'विश्व युवा कौशल दिवस' के मौके पर महाराष्ट्र ने 2022 तक 45 मिलियन लोगों को हुनरमंद बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री द्वारा स्किल इंडिया के लॉन्च के मौके पर मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भारत में 15-29 साल की उम्र की 3.47 करोड़ की जनसंख्या में केवल 10 प्रतिशत ही हुनरमंद हैं। ऐसे में, बड़ी संख्या में लोगों को हुनरमंद बनाने की जरूरत है। इंडस्ट्री के बड़े नामों के साथ ही कौशल विकास का महकमा इस मौके पर मौजूद था।
महाराष्ट्र राज्य स्किल डिवेलपमेंट सोसायटी के सीईओ विजय कुमार गौतम ने कहा कि हम आने वाले समय में लोगों को हुनरमंद बनाने के साथ इंडस्ट्री की डिमांड के क्रम में उन्हें नौकरी दिलाने की राह दिखाएंगे। यह बेरोजगार युवकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी सरल बनाएंगे, जिससे छोटे-छोटे गांवों से लोगों को जिले तक नहीं आना पड़ेगा। यदि हुनर को फिर से तराशने की जरूरत पड़ेगी तो हम वह भी करने के लिए तैयार हैं।
महाराष्ट्र राज्य स्किल डिवेलपमेंट सोसायटी के सीईओ विजय कुमार गौतम ने कहा कि हम आने वाले समय में लोगों को हुनरमंद बनाने के साथ इंडस्ट्री की डिमांड के क्रम में उन्हें नौकरी दिलाने की राह दिखाएंगे। यह बेरोजगार युवकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी सरल बनाएंगे, जिससे छोटे-छोटे गांवों से लोगों को जिले तक नहीं आना पड़ेगा। यदि हुनर को फिर से तराशने की जरूरत पड़ेगी तो हम वह भी करने के लिए तैयार हैं।
No comments:
Post a Comment