अमेरिका के लास वेगस में चल रहे कन्ज़यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक ऐसा
प्रॉडक्ट पेश किया, जिसकी किसी ने उससे उम्मीद नहीं की
होगी। माइक्रोमैक्स ने एक कन्वर्टिबल टैबलट 'कैनवस लैपटैब'
पेश किया। इस टैबलट को लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता
है। लेकिन इसकी सबसे खास बात ऐंड्रॉयड और विंडोज़ दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलना
है।
माइक्रोमैक्स कैनवस लैपटैब ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन और विंडोज़ 8.1 दोनों पर चलता है। इसमें 1280x800 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 10.1 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.46 गीगाहर्त्ज इंटेल सेलरॉन N2805 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है।
इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 64 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। आगे और पीछे 2-2 मेगापिक्सल्स के कैमरे हैं।
इसमें बैटरी 7,400mAh की है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एचडीएमआई, यूएसबी 3.0 और ए-जीपीएस शामिल हैं
माइक्रोमैक्स कैनवस लैपटैब ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन और विंडोज़ 8.1 दोनों पर चलता है। इसमें 1280x800 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 10.1 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.46 गीगाहर्त्ज इंटेल सेलरॉन N2805 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है।
इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 64 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। आगे और पीछे 2-2 मेगापिक्सल्स के कैमरे हैं।
इसमें बैटरी 7,400mAh की है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एचडीएमआई, यूएसबी 3.0 और ए-जीपीएस शामिल हैं
No comments:
Post a Comment