Friday, January 3, 2014

मोदी पीएम बने तो देश बर्बाद

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वह ओवररेटेड अर्थशास्त्री और अंडररेटेड नेता हैं। शुक्रवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इस बात का बखूबी परिचय कभी दिया कि वह अब एक नेता के तौर पर परिपक्व हो चुके हैं। उन्होंने जहां बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला, वहीं फंसने वाले सवालों पर चालाकी से कन्नी काट गए। मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी पीएम बने तो देश बर्बाद हो जाएगा, जबकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल के लिए दावेदार नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को अपनी सरकार की तीन बड़ी नाकामियों के तौर पर बताया।

No comments:

Post a Comment