Wednesday, January 29, 2014

व्‍यक्तिगत राय

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र महिला आयोग की सदस्य आशा मिरगे ने महिलाओं को बलात्कार के लिए जिम्मेदार बताकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। मिरगे ने सवाल किया कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में गैंग रेप की शिकार निर्भया रात में अपने दोस्त के साथ बाहर क्यों थी? उन्होंने मुंबई में शक्ति मिल कंपाउंड के सुनसान इलाके में गैंगरेप की शिकार फोटोजर्नलिस्ट पर भी सवाल खड़े किए।
मिरगे ने एनसीपी की महिला इकाई के सम्मेलन में कहा कि मैं आपको एक कविता सुनाती हूं, 'सावन में हिरणी संभलकर रहो नहीं तो कोई शिकारी शिकार कर लेगा।' इसके बाद उन्होंने कहा, 'हिरणी ही क्यों कहा? हिरण क्यों नहीं?... क्योंकि हिरणी को ही संभलकर जीने की जरूरत है। पर हम संभलकर जीते हैं क्या? निर्भया बलात्कार केस ले लीजिए। रात को 11 बजे कोई बॉयफ्रेंड के साथ सिनेमा देखने जाता है क्या? शाम को 6 बजे शक्ति मिल किसी को जाना चाहिए क्या?...संभलकर रहना चाहिए। वहां जाने की जरूरत है क्या? वहां जाने की सुविधा है क्या? इस उम्र में भी मैं मिर्ची के पैकेट साथ रखती हूं। संभलकर ही जीना चाहिए।'
मिरगे यहीं नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि रेप महिला के कपड़े, चाल चलन और गलत जगह पर रहने से होते हैं। उन्होंने कहा कि 20-25% युवतियां सजगता के आभाव में दुष्कर्म का शिकार बनती हैं। केशभूषा, वेशभूषा और देहभूषा अत्याचार के लिए आकर्षक बन जाती है। आशा के बयान के बारे में जब एनसीपी प्रवक्‍ता नवाब मलिक से पूछा गया तो, उन्‍होंने इससे पल्‍ला झाड़ लिया। उन्‍होंने कहा, 'न तो मैंने आशा के बयान को सुना है और न ही मुझे इसके बारे में कोई जानकारी है। यदि उन्‍होंने ऐसा कुछ कहा है, तो यह उनकी व्‍यक्तिगत राय है।'

Wednesday, January 15, 2014

एक विदेशी महिला से गैंगरेप की खबर

महिलाओं को लगातार शिकार बना रहे अपराधियों पर कानून का खौफ नहीं दिख रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में रेप से जुड़ा नया मामला सामने आया है। दिल्ली में मंगलवार की रात एक विदेशी महिला से गैंगरेप की खबर है। डेनमार्क की रहने वाली 51 वर्षीय महिला भारत घूमने आई थीं और पहाड़गंज के एक होटल में रुकी हैं। बताया जा रहा है कि महिला आगरा से दिल्ली लौटी थी।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को महिला नैशनल म्यूजियम घूमने गई थी। वहां से आते वक्त वह रास्ता भूल गई और क्नॉट प्लेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच किसी स्थान पर पहुंच गई। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बीच कई लड़के उसे चाकू दिखाकर सुनसान इलाके में ले गए। पहले तो महिला के साथ लूटपाट की गई, उसके बाद गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
घटना के बाद महिला किसी तरह होटेल पहुंची और अपने जानकर मित्र, डेनमार्क दूतावास को इस बात की सूचना दी। दूतावास के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस सकते में आ गई। पुलिस के बड़े ऑफिसर तुरंत होटेल पहुंचे और महिला का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने 7-8 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

Monday, January 13, 2014

एलपीजी सिलिंडर का सालाना कोटा 9 से बढ़ाकर 12 करने पर विचार

पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि सरकार सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर का सालाना कोटा 9 से बढ़ाकर 12 करने पर विचार कर रही है। साथ ही, उन्होंने यह भी संकेत दिए गए कि सरकार डीजल और एलपीजी की दरों में एकमुश्त बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि सरकार डीजल के दाम दो से तीन रुपये प्रति लीटर और एलपीजी के दाम प्रति सिलिंडर 75 से 100 रुपये बढ़ा सकती है।
सरकारी तेल कंपनियों का कहना है कि डीजल पर सब्सिडी के कारण इस समय डीजल पर 10.17 प्रति लीटर रुपये का घाटा हो रहा है। सरकार जिस नए फॉर्म्युले पर काम कर रही है, वह 1 अप्रैल से लागू हो सकता है। इसके चलते पीएनजी और सीएनजी के दामों में भी 1 अप्रैल से इजाफा हो सकता है।

Wednesday, January 8, 2014

माइक्रोमैक्स का कैनवस लैपटैब

अमेरिका के लास वेगस में चल रहे कन्ज़यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक ऐसा प्रॉडक्ट पेश किया, जिसकी किसी ने उससे उम्मीद नहीं की होगी। माइक्रोमैक्स ने एक कन्वर्टिबल टैबलट 'कैनवस लैपटैब' पेश किया। इस टैबलट को लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इसकी सबसे खास बात ऐंड्रॉयड और विंडोज़ दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलना है।
माइक्रोमैक्स कैनवस लैपटैब ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन और विंडोज़ 8.1 दोनों पर चलता है। इसमें 1280x800 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 10.1 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.46 गीगाहर्त्ज इंटेल सेलरॉन N2805 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है।
इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 64 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। आगे और पीछे 2-2 मेगापिक्सल्स के कैमरे हैं।
इसमें बैटरी 7,400mAh की है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एचडीएमआई, यूएसबी 3.0 और ए-जीपीएस शामिल हैं

Tuesday, January 7, 2014

दो पीआर एजेंसियों को 500 करोड़ रुपए में हायर किया

बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी और हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों के 'नायक' बनकर उभरे 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल से निपटने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा दांव खेला है। सूत्रों की मानें तो, कांग्रेस पार्टी और डेप्युटी प्रेजिडेंट राहुल गांधी की छवि चमकाने के लिए दो पीआर एजेंसियों को 500 करोड़ रुपए में हायर किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में डेप्युटी प्रेजिडेंट राहुल गांधी की दमदार मौजूदगी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने दो कंपनियों को ऐड और पीआर का काम सौंपा है। अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले जापान की ऐड और पीआर कंपनी देंत्ज़ू इंडिया कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के लिए एक बड़ा कैंपेन तैयार कर रही है। यह कैंपेन 'आम आदमी के सशक्तिकरण' के कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जा रहा है। इस कैंपेन में राहुल गांधी को एक ऐसे युवा नेता के रूप में पेश किया जाएगा जो आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करने का माद्दा रखता है।
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर लाखों फैन्स जोड़ चुके बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को भी कांग्रेस पार्टी मात देने की तैयार कर रही है। सूत्रों की मानें तो पीआर कंपनी बर्सन-मार्शलर को सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के लिए प्रचार करने का जिम्मा सौंपा गया है। बर्सन-मार्शलर राहुल गांधी का ट्विटर और फेसबुक पेज संभालेगी। बर्सन-मार्शलर राहुल की रैलियों की तस्वीरें और स्टेटस मैसेज अपलोड करेगी, ताकि दिलचस्प बहस को जन्म दिया जा सके। इसके अलावा सोशल मीडिया पर बेहतर विजिबिलिटी के लिए रोजमर्रा का घटनाक्रम ट्वीट किया जाएगा।

Friday, January 3, 2014

मोदी पीएम बने तो देश बर्बाद

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वह ओवररेटेड अर्थशास्त्री और अंडररेटेड नेता हैं। शुक्रवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इस बात का बखूबी परिचय कभी दिया कि वह अब एक नेता के तौर पर परिपक्व हो चुके हैं। उन्होंने जहां बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला, वहीं फंसने वाले सवालों पर चालाकी से कन्नी काट गए। मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी पीएम बने तो देश बर्बाद हो जाएगा, जबकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल के लिए दावेदार नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को अपनी सरकार की तीन बड़ी नाकामियों के तौर पर बताया।

Wednesday, January 1, 2014

शुभकामनायें

साथियों,

जो बीत गया , उसे भूल जाने में सकून मिलता है , इसलिए 2013 को भूल जाओ ।

2014 का अभिनंदन , सभी पाठकों को हमारी ओर से  परिवार सहित नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।