जेएनयू के कुछ छात्रों पर चल रहे देशद्रोह के मामले ने अन्य छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। एबीवीपी और अन्य छात्र संगठनों के प्रदर्शन से मुनिरका में मकान मालिकों ने जेएनयू में पढ़ने वाले छात्रों से घर खाली करने को कहा है।
मुनिरका इलाके में इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र बड़ी संख्या में रहते हैं। कुछ मकान मालिक बहाना बनाकर छात्रों से घर खाली कराने को कह रहे हैं, वहीं कुछ लोग छात्रों से कह रहे हैं कि वे मुनिरका इलाके से कुछ दिनों के लिए चले जाएं या फिर यूनिवर्सिटी के साथ अपने जुड़ाव के बारे में कम से कम नहीं बताएं।
मंत्री और राजनेता लगातार जेएनयू को देश विरोधी गतिविधियों का गढ़ बता रहे हैं। यह स्थिति तब है, जब शिक्षाविद और जेएनयू के फैकल्टी लगातार कह रहे हैं कि वे इस मामले में पूरे संस्थान को बदनाम नहीं करें। यह स्थिति अन्य छात्रों के मन में डर पैदा कर रही है।
अभिषेक नाम के एक छात्र ने कहा कि मुनिरका में स्थानीय लोग जानते हैं कि हम जेएनयू में पढ़ते हैं या जेएनयू के पूर्व छात्र रहे हैं। हमारे मकान मालिक ने हमें घर खाली करने को कहा है। उसने बताया कि उसके दो दोस्तों ने 12 फरवरी को अपना कमरा खाली कर दिया। मकान मालिक छात्रों को उनका सिक्योरिटी डिपॉजिट भी नहीं वापस दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment