प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी कार्यक्रम को देखते हुए
टेक्नोलॉजी कंपनियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्ट सिटी की
दिक्कतों के निदान को ध्यान में रखते हुए भारत में स्थानीय स्टार्ट अप्स को
प्रोत्साहित करने की घोषणा की है।
देश में स्मार्ट शहरों की परिकल्पना को जमीन पर उतारने के लिए माइक्रोसॉफ्ट
इन स्टार्ट अप्स को हर तरह की मदद देगी। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने ई-कॉमर्स से
जुड़ी तीन कंपनियों के साथ भागीदारी के अलावा देश में सॉफ्टवेयर प्रो 4 लैपटॉप
को जनवरी में भारत में उतारने का एलान भी किया।
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने यहां कहा, "कंप्यूटिंग ही भविष्य है और इसके लिए क्लाउिडंग और मोबिलिटी को प्रोत्साहन
देने की जरूरत है। माइक्रोसॉफ्ट में हम प्रत्येक भारतीय, प्रत्येक
बिजनेस और सरकारी संगठनों को ज्यादा कुशलता पूर्वक काम करने का मंच उपलब्ध कराना
चाहते हैं। माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड और सरफेस प्रो 4 लोगों व
सरकार के इन लक्ष्यों को पाने में मदद करेगा।"
ई-कॉमर्स कंपनियों से भी किया करार
नडेला ने ई-कॉमर्स की तीन कंपनियों जस्ट डायल, पेटीएम
और स्नैपडील के साथ भागीदारी की भी घोषणा की। तीनों ही कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट
उत्पादों और क्लाउड सेवाओं का इस्तेमाल करेंगी। वर्ष 2020 तक
देश में ई-कॉमर्सकारोबार 100 अरब डालर का हो जाएगा।
फ्यूचर अनलीश्ड के नाम से माइक्रोसॉफ्ट के एक कार्यक्रम में नडेला ने कहा
छोटे बड़े सभी उद्यमी अपने कारोबार के विस्तार के लिए क्लाउड का इस्तेमाल कर रहे
हैं।
सरकार की स्मार्ट सिटी परिकल्पना को साकार करने में भी क्लाउडिंग अहम
भूमिका निभाएगी। शहरों से जुड़ी समस्याओं के निदान तलाशने के लिए स्थानीय स्तर पर
स्टार्ट अप्स को प्रोत्साहित करने का निर्णय भी इसीलिए लिया गया है। इसके लिए जो
स्टार्ट अप माइक्रोसॉफ्ट के अजूर कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें
कंपनी 80 लाख रुपये तक की मदद उपलब्ध कराएगी। इस कार्यक्रम
में आनंद महिंद्रा, एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा और टाटा
स्टारबक्स केसीईओ अवनी दवडा समेत भारतीय उद्योग जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं।
जनवरी में आएगा सरफेस प्रो 4
नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के दो फ्लैगशिप उत्पाद सरफेस प्रो 4 और
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 एक्सएल को भी भारत में लांच करने का
एलान किया। सरफेस प्रो 4 हाइब्रिड लैपटॉप है। इसे लैपटॉप के
साथ साथ टैबलेट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी इसे जनवरी में
घरेलू बाजार में उतारेगी। सरफेस प्रो 4 इस सीरीज का पहला
उत्पाद है, जो भारतीय बाजार में मिलेगा।
लूमिया एक्सएल अगले माह
इसके अलावा 5.7 इंच की स्क्रीन वाला स्मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट 950
एक्सएल भी दिसंबर से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। लुमिया 950 भी मिलने लगेगा। दोनों ही विंडोज फोन हैं। इस सीरीज के कई उत्पाद बाजार
में पहले से उपलब्ध हैं। दोनों ही में कैमरा 20 मेगापिक्सल
का है और स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है।
गांधी जी ने छोटे स्तर पर चीजों को करने
को तवज्जो दी थी। वह टेक्नोलॉजी की दुनिया के लिए सही रोल मॉडल हैं। लेकिन
माइक्रोसॉफ्ट जिस तरह के कदम उठा रही है, उससे नडेला के सामने मौका है कि वह डिजिटल दुनिया के नए गांधी बन सकते हैं।
"सरकार जनोपयगी सेवाओं को क्लाउड पर ले जाने के लिए तैयार है। इस बारे में
बात हो रही है। इसमें डेटा सेफ्टी अहम बात रहेगी। उन्होंने सत्या नडेला को भरोसा
दिलाया कि भारत में लोग किसी नई टेक्नोलॉजी को थोड़ा इंतजार कर परखते हैं, मगर इसके बाद इस्तेमाल में वे पीछे नहीं
रहते।"
No comments:
Post a Comment