कांग्रेस ने बढ़े हुए सर्कल रेट को फौरन वापस
लेने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि 20 फीसदी सर्कल रेट बढ़ने से लोगों के घर का सपना टूट जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने
कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के इशारे पर दिल्ली में सर्कल रेट बढ़ाए गए हैं।
दिल्ली वालों को अच्छे दिन दिखाने वाली बीजेपी ने राजधानी के मिडिल क्लास और गरीब
लोगों का घर का सपना तोड़ दिया है। अब लोगों के बुरे दिन की शुरुआत हो गई है।
कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि सर्कल रेट बढ़ने से मकान खरीदना तो महंगा हो ही जाएगा, साथ ही किराये पर रहने वाले लोगों का किराया भी महंगा होगा। कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार एक्साइज और वैट में हो रहे रेवेन्यू घाटे की भरपाई सर्कल रेट बढ़ाकर करना चाहती है। सर्कल रेट बढ़ने का सबसे ज्यादा असर राजधानी की 70 फीसदी उस आबादी पर पड़ेगा जो निम्न वर्ग के तहत आती है।
कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि सर्कल रेट बढ़ने से मकान खरीदना तो महंगा हो ही जाएगा, साथ ही किराये पर रहने वाले लोगों का किराया भी महंगा होगा। कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार एक्साइज और वैट में हो रहे रेवेन्यू घाटे की भरपाई सर्कल रेट बढ़ाकर करना चाहती है। सर्कल रेट बढ़ने का सबसे ज्यादा असर राजधानी की 70 फीसदी उस आबादी पर पड़ेगा जो निम्न वर्ग के तहत आती है।
मुकेश
ने यह भी आरोप लगाया कि मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के हर इलाके के एक समान सर्कल रेट तय
करके वसंत कुंज और उत्तम नगर को एक तराजू में तोला जा रहा है। जबकि दोनों के रेट
और मार्केट रेट में जमीन आसमान का अंतर है। कांग्रेस इस फैसले का विरोध करेगी।

No comments:
Post a Comment