Monday, October 28, 2013

मोटापा तेजी से फैल रहा है

भारत में मोटापा तेजी से फैल रहा है। शहरी इलाकों में तो यह बीमारी बेकाबू हो गई है। ऐसे में अगर अब भी जागरूक नहीं हुए तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है। कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में आयोजित गोष्ठी में बैरियाट्रिक सर्जन डॉ. सुशील फोतेदार ने बताया कि भारत में मोटापा से पीडि़त मरीजों की संख्या तीन करोड़ से ज्यादा हो चुकी है और इनमें ज्यादातर शहरी इलाकों में रहने वाले ही हैं। मोटापा से शरीर में न सिर्फ कई तरह की गड़बडि़यां होती हैं, बल्कि शरीर में कई बीमारियां भी पैदा हो जाती हैं। मोटापे से पीडि़त मरीज को हार्ट अटैक, डायबिटीज, हारपरटेंशन और कई प्रकार के कैंसर की बीमारी भी हो जाती है। मोटापा का सबसे बड़ा कारण शारीरिक श्रम की कमी और व्यायाम न करना है। आनुवांशिक कारणोंे और खानपान की खराब आदत से भी मोटापा हो जाता है। 

Tuesday, October 8, 2013

फांसी नहीं- उम्रकैद

 तंदूर कांड के दोषी सुशील शर्मा को फांसी नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस कांग्रेस नेता की सजा मंगलवार को उम्रकैद में बदल दी। गौरतलब है कि इस मामले में निचली अदालत ने आरोपी सुशील शर्मा को फांसी की सजा सुनाई थी। इसके बाद सुशील शर्मा ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने फांसी की सजा कन्फर्म की थी जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में आया था। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।

गौरतलब है कि 2 जुलाई, 1995 को दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में रहने वाली नैना साहनी को सुशील शर्मा ने गोली मारी थी और बाद में लाश को उसे टुकड़े टुकड़े कर तंदूर में जला दिया था। पुलिस ने उसके अधजले शव बरामद किए थे। इस मामले में सुशील शर्मा को आरोपी बनाया गया और बाद में उसे फांसी की सजा सुनाई गई।