Friday, June 14, 2013

मुंबई को उसके पूर्वी उपनगरों से जोड़ने वाली अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना 'ईस्टर्न फ्री-वे' का उद्घाटन




मुंबई को उसके पूर्वी उपनगरों से जोड़ने वाली अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना 'ईस्टर्न फ्री-वे' का उद्घाटन गुरुवार को दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे। दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके से लगे ऑरेंज गेट से लेकर चेंबूर से लगे पांजरापोल तक का 13.59 किलोमीटर हिस्सा जनता के इस्तेमाल से लिए खोला जाएगा। अनुशक्ति नगर से लगी 4.3 किलोमीटर सुरंग इसमें शामिल है। 550 मीटर चौड़ाई में आनेजाने के लिए अलग-अलग डबल सुरंगों का निर्माण किया गया है। कुल 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फ्री-वे में पांजरापोल से लेकर घाटकोपर तक की तीन किलोमीटर सड़क जोड़ना अभी बाकी है। अगले महीने से इसका निर्माण शुरू होना है। 

ट्रैफिक समस्या हल होगी: सरकारी सूत्रों ने बताया कि चार किलोमीटर लंबी इस तरह की सुरंग फिलहाल भारत के किसी भी शहरी इलाके में नहीं है। निर्माण पूरा होने के बाद यह देश का जमीन के ऊपर गुजरने वाला दूसरा बड़ा ऐलिवेटिड रोड़ बन जाएगा। फ्लाइओवर की तरह का 9.5 किलोमीटर ऐलिवेटिड हिस्सा 313 खम्भों पर खड़ा किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि रोजाना 25 हजार वाहन इस फ्री-वे का इस्तेमाल करेंगे। इसकी वजह से दादर-लालबाग और सायन का ट्रैफिक कम होगा। पोर्ट ट्रस्ट के हिस्से वाले पोर्ट रोड़ और उसके नजदीक के ट्रकों की आवाजाही वाले पी. डिमोलो रोड़ पर भी ट्रैफिक की समस्या कम होगी। 

नौ जगह जुड़ेगा: इस फ्री-वे का इस्तेमाल करने वाले नौ अलग-अलग जगहों से इस पर पहुंच सकेंगे। किंगसर्कल, माटुंगा, दादर, सायन, वडाला, फाइव गार्डन, प्रभादेवी, वरली और शिवडी- वडाला- चेंबूर से इस उन्नत फ्री-वे पर चढ़ा जा सकेगा। मुख्य शहर के कुलाबा, नरिमन पॉइंट, मलाबार हिल, मुंबई सेंट्रल, फोर्ट, क्रॉफर्ड मार्केट, मस्जिद, ताडदेव, कालबादेवी, गिरगांव इलाकों के वाहनों को इस तक पहुंचने के लिए ऑरेज गेट तक आना होगा। जोगेश्वरी -विक्रोली लिंक रोड़ और सायन-धारावी रोड़ के वाहन भी इसका उपयोग कर सकेंगे। साल के अंत तक सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड़ के पूरे हो जाने पर पश्चिमी सबर्ब के वाहन भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। 

Thursday, June 6, 2013

राज कुंद्रा का पासपोर्ट जब्त

 बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और राजस्थान रॉयल्स के मालिकों में शामिल राज कुंद्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। जांच पूरी होने तक वह विदेश की उड़ान नहीं भर पाएंगे। इसके अलावा स्पेशल सेल राज कुंद्रा के मोबाइल के तीन महीने के कॉल डीटेल्स खंगालने में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में कुंद्रा ने सट्टेबाजी में शामिल होने की बात कबूल की है। दिल्ली पुलिस आज फैसला करेगी कि कुंद्रा के खिलाफ सट्टेबाजी का मामला दर्ज किया जाए या नहीं।

राज कुंद्रा को स्पेशल सेल ने बुधवार सुबह लोधी कॉलोनी स्थित अपने दफ्तर में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के राज जानने के लिए बुलाया था। सुबह 10 बजे से पूछताछ शुरू की गई और देर रात तक जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, आज फिर स्पेशल सेल कई राउंड सवाल जवाब राज कुंद्रा से करने वाली है। सूत्रों ने यहां तक बताया कि कल हुई पूछताछ में राज ने सट्टेबाजी की बात कबूल की है। हालांकि, इस बारे में सीनियर ऑफिसर बताने से कतराते रहे।

राज कुंद्रा और बिजनेसमैन दोस्त उमेश गोयनका से राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी के सामने बिठाकर सच का सामना कराया गया। आज फिर स्पेशल सेल ने बुलावा भेजा है। सूत्र के मुताबिक सट्टेबाजी के अलावा, स्पॉट फिक्सिंग और उनके लिंक कहां तक जुड़े हैं, इससे जुड़े सवालों की लंबी फेहरिस्त सेल के सीनियर ऑफिसरों ने आधी रात को तैयार की है।