होली की हार्दिक शुभकामनायें
Tuesday, March 26, 2013
Wednesday, March 13, 2013
मुंबई रेलवे विकास निगम - ठाणे और दीवा के बीच दोनई लाइनों का निर्माण शुरू करने की अनुमति
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई रेलवे विकास निगम (एमआरवीसी ) को मध्य रेलवे के ठाणे और दीवा के बीच दोनई लाइनों का निर्माण शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसनिर्माण को वन और पर्यावरण मंत्रालय के सिद्धांतों के अनुरूपमंजूरी दी गई है।
एमआरवीसी के मुताबिक दो अतिरिक्त यानी पांचवीं एवं छठीलाइन का काम पूरा हो जाने पर व्यस्त समय में यातायात कीभीड़भाड़ कम करने में सहूलियत होगी। साथ ही हाल में शुरूकिए गए नए मेल एवं शहरी रेलगाडि़यों के परिचालन में भीसुविधा होगी।
एमआरवीसी की याचिका पर छह मार्च को सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस मोहित शाह और जस्टिस अनूप मोहताने नए रेलवे ट्रैकों के निर्माण को अनुमति दी।
मुंबई रेलवे विकास निगम ने याचिका दायर कर कहा कि वन और पर्यावरण मंत्रालय ने ठाणे और दीवा के बीचनए रेलवे लाइन के निर्माण को 5 दिसंबर 2012 को सूचना भेजकर सैद्धांतिक रूप से सहमति जता दी है।
एमआरवीसी के मुताबिक दो अतिरिक्त यानी पांचवीं एवं छठीलाइन का काम पूरा हो जाने पर व्यस्त समय में यातायात कीभीड़भाड़ कम करने में सहूलियत होगी। साथ ही हाल में शुरूकिए गए नए मेल एवं शहरी रेलगाडि़यों के परिचालन में भीसुविधा होगी।
एमआरवीसी की याचिका पर छह मार्च को सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस मोहित शाह और जस्टिस अनूप मोहताने नए रेलवे ट्रैकों के निर्माण को अनुमति दी।
मुंबई रेलवे विकास निगम ने याचिका दायर कर कहा कि वन और पर्यावरण मंत्रालय ने ठाणे और दीवा के बीचनए रेलवे लाइन के निर्माण को 5 दिसंबर 2012 को सूचना भेजकर सैद्धांतिक रूप से सहमति जता दी है।
Friday, March 8, 2013
कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कुंडा इलाके में पिछले
दिनों डीएसपी की हत्या के मामले में बुधवार को एक और पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया
गया। आईजी लॉ ऐंड ऑर्डर राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ के हथगवां के
थानाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला को प्रारम्भिक जांच में तथ्यों के आधार पर कर्तव्य
के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि
विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विश्वकर्मा ने एक सवाल पर कहा कि यह जांच में ही पता लग सकेगा कि कुंडा के पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गयी थी या फिर ऐसा अकस्मात हुआ। उन्होंने माना कि वारदात के दिन कहीं ना कही प्रशासनिक संवादहीनता हुई, जिसकी वजह से हक को यह अंदाजा नहीं हो सका कि बलीपुर में ग्राम प्रधान की हत्या के बाद हालात इतने बिगड़ चुके हैं।
गौरतलब है कि गत शनिवार की रात कुंडा पुलिस क्षेत्र के बलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में प्रदेश के तत्कालीन खाद्य एवं रसद मंत्री राजा भैय्या के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
विश्वकर्मा ने एक सवाल पर कहा कि यह जांच में ही पता लग सकेगा कि कुंडा के पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गयी थी या फिर ऐसा अकस्मात हुआ। उन्होंने माना कि वारदात के दिन कहीं ना कही प्रशासनिक संवादहीनता हुई, जिसकी वजह से हक को यह अंदाजा नहीं हो सका कि बलीपुर में ग्राम प्रधान की हत्या के बाद हालात इतने बिगड़ चुके हैं।
गौरतलब है कि गत शनिवार की रात कुंडा पुलिस क्षेत्र के बलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में प्रदेश के तत्कालीन खाद्य एवं रसद मंत्री राजा भैय्या के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)