Saturday, July 10, 2010

बरनावा-बिनौली मार्ग स्थित गांव करणावल के पास गुरुवार को एक मारुति वैन और इंडिका में आमने-सामने से भिड़ंत

थाना सरूरपुर क्षेत्र में गुरुवार को दो वाहनों की भिड़ंत में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवो को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है। बरनावा-बिनौली मार्ग स्थित गांव करणावल के पास गुरुवार को एक मारुति वैन और इंडिका में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में मारुति वैन के ड्राइवर जाहिद, उसमें सवार एक यात्री, धनीराम और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जाहिद अपनी मारुति वैन को टैक्सी के रूप मे चलाता था। वह सरधना से सवारी लेकर जा रहा था। उसी समय सामने से इंडिका कार आ रही थी। इंडिका में बामनौली निवासी सौकेंद्र, पुष्पेंद्र व बृजेश बैठे थे। टक्कर लगने से वे घायल हो गए। दुर्घटना में मारे गए बच्चे की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

No comments:

Post a Comment