Saturday, January 31, 2015

आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र

आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मैनिफेस्टो हमारे लिए गीता, बाइबिल, कुरान, गुरुग्रंथ साहिब की तरह है और अगले पांच साल आम आदमी पार्टी क्या करेगी, उसके लिए यह मैनिफेस्टो हमें गाइड करेगा।
इस ऐलान के साथ केजरीवाल ने बीजेपी पर घोषणा पत्र न लाने के लिए निशाना साधा उन्होंने कहा, 'बीजेपी अपना घोषणा पत्र नहीं ला रही है क्योंकि, उन्हें पता नहीं शर्म आ रही है या नहीं, लेकिन लोकसभा से पहले जो वादे किए थे उन्हें पूरा करना तो दूर उन पर काम भी शुरू नहीं किया।'
केजरीवाल ने बताया कि उनका मैनिफेस्टो चार महीने की बहुत बड़ी टीम की मेहनत का नतीजा है जिसकी अध्यक्षता आशीष खेतान ने की थी। इस मैनिफेस्टो में 70 सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान किया गया है जिसमें दिल्ली से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की गई है। इनमें महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों से लेकर युवाओं, गरीबों, मध्य वर्ग आदि हर नागरिक को शामिल करने की कोशिश की गई है।

आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े वादे हैं:

1. दिल्ली जनलोकपाल बिल


2. स्वराज विधेयक


3. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा


4. बिजली बिल आधे किए जाएंगे


5. दिल्ली का अपना पॉवर स्टेशन


6. बिजली वितरण कंपनियों में प्रतिस्पर्धा की शुरुआत


7. दिल्ली को सोलर सिटी बनाने की योजना


8. 20,000 लीटर मुफ्त पानी


9. 200,000 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण


10. 500 नए सरकारी स्कूल, 20 नए कॉलेज


11. निजी स्कूलों की फीस पर निगरानी


12. लास्ट माइल कनेक्टिविटी


13. महिला सुरक्षा बल


14. हर मोबाइल फोन पर एक सुरक्षा या एसओएस बटन की सुविधा


15. वाई-फाई दिल्ली


16. खुदरा में कोई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नहीं


17. 8 लाख रोजगार के अवसर


18. ठेके के सभी पद नियमित किए जाएंगे


19. 1984 के दंगों पीड़ितों के लिए न्याय


20. 10 से 15 लाख सीसीटीवी कैमरे

Tuesday, January 20, 2015

भारत के लिए खुशखबरी है कि 2016 में भारत ग्रोथ रेट के मामले में चीन को पछाड़ देगा

भारत के लिए खुशखबरी है कि 2016 में भारत ग्रोथ रेट के मामले में चीन को पछाड़ देगा । इंटरनैशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) ने कहा कि इस साल भारत का ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रहेगा और 2016 में 6.5 फीसदी हो जाएगा। आईएमएफ ने नई सरकार के रिफॉर्म्स को आशाजनक बताया, लेकिन कहा कि इसका क्रियान्वयन अहम है।

आईएमएफ द्वारा जारी की गई वर्ल्ड इकनॉमिक रिपोर्ट अपडेट में कहा गया है कि 2014 में भारत का ग्रोथ रेट 5.8 फीसदी रहा है जबकि चीन का 7.4 फीसदी 2013 में भारत का ग्रोथ रेट 5 फीसदी था जबकि चीन का 7.8 फीसदी। आईएमएफ ने कहा कि 2015 में भारत के ग्रोथ रेट क 6.3 फीसदी रहने और 2016 में 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है जबकि चीन के ग्रोथ रेट को 2016 में 6.3 फीसदी रहने का अनुमान है। इसका मतलब यह हुआ कि ग्रोथ रेट के मामले में भारत 2016 में चीन को पछाड़ देगा। चीन में 2014 के तीसरे क्वॉर्टर में इन्वेस्टमेंट ग्रोथ में गिरावट आई है और इसके बड़े इंडिकेटर्स स्लोडाउन की ओर संकेत कर रहे हैं। आईएमएफ का कहना है कि चीन में कम ग्रोथ रेट होने से अहम क्षेत्रीय प्रभाव होंगे।
आईएमएफ के रिसर्च डिपार्टमेंट के डेप्युटी डायरेक्टर ग्यान मारिया ने बताया, 'मेरा मानना है कि नए प्रधानमंत्री के सुधार की योजनाएं आशाजनक हैं। हमें उम्मीद है कि तेजी के साथ इसे क्रियान्वित किया जाएगा।' एक सवाल के जवाब में आईएमएफ के अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आर्थिक सुधार के बारे में कोई भी भविष्यवाणी करना कठिन है क्योंकि ये संरचनात्मक सुधार हैं और धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि तेल मूल्य में गिरावट से ग्लोबल ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। ग्लोबल ग्रोथ को 2015-16 में 3.5 और 3.7 फीसदी रहने का अनुमान है।

Sunday, January 11, 2015

रिलायंस गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी

वाइब्रेंट गुजरात समिट में पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय गणतंत्र दिवस पर पहले चीफ गेस्ट बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात की भी तारीफ की और कहा कि इस राज्य में विकास की काफी संभावनाएं हैं। केरी ने मोदी और ओबामा दोनों के सफर को एक जैसा बताया और कहा कि दोनों साधारण परिवारों से शीर्ष तक पहुंचे। 
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गांधीनगर में 'वाइब्रेंट गुजरात' समिट का उद्घाटन किया। वाइब्रेंट गुजरात समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बन सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने पीएम मोदी के अभियान 'मेक इन इंडिया' की तारीफ करते हुए कहा कि 'मेक इन इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रमों से देश में एक नया उत्साह आया है। अंबानी ने एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि रिलायंस गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी।
समिट में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भी हिस्सा ले रहे हैं। गुजरात में सातवीं बार 'वाइब्रेंट गुजरात' का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को इस समिट के शुरू होने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुजरात सरकार से पूछा है कि 2003 से 2014 के बीच उनके राज्य में कितना निवेश हुआ है?
गुजरात में निवेश बढ़ाने के मकसद से आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में यूरोप, जापान तथा कनाडा के कई मंत्री भी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में शीर्ष भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 50 से अधिक सीईओ भी शामिल हो रहे हैं। समिट 13 जनवरी तक चलेगी।

Thursday, January 1, 2015

शुभकामनाएं

साथियों ,

मेरी और मेरी धर्म-पत्नी की ओर से आपको तथा आपके परिवार को नव वर्ष 2015 की हार्दिक शुभकामनाएं ।