नरेंद्र मोदी के पीएम पद संभालने के कुछ ही दिनों में आपका घरेलू बिल ऊपर जा सकता है, बशर्ते नई सरकार कई मंत्रालयों की सिफारिशें मान ले। कई मंत्रालय मोदी के सामने ऐसा प्रस्ताव रखने की तैयारी में हैं जिसमें उनसे सब्सिडी घटाने का अनुरोध किया जाएगा। इनमें फाइनैंस, फर्टिलाइज़र और पेट्रोलियम जैसे मंत्रालय शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इन तीन मंत्रालयों की ओर से मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके सामने रखे जाने वाले प्रेजेंटेशन में सब्सिडी एक अहम मसला होगा। बताया जा रहा है कि प्रेजेंटेशन में बताया जाएगा कि सब्सिडी बेकार के खर्च घटाने और निवेश बढ़ाने की राह में एक बड़ी बाधा है।
सूत्रों के मुताबिक, इन तीन मंत्रालयों की ओर से मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके सामने रखे जाने वाले प्रेजेंटेशन में सब्सिडी एक अहम मसला होगा। बताया जा रहा है कि प्रेजेंटेशन में बताया जाएगा कि सब्सिडी बेकार के खर्च घटाने और निवेश बढ़ाने की राह में एक बड़ी बाधा है।