Friday, April 25, 2014

मतदान के दिन ज्यादातर सितारे मुंबई से गायब

बॉलिवुड के जो सितारे लोकसभा चुनाव के पहले मतदाताओं को वोट डालने के लिए घर से बाहर निकलने की नसीहत दे रहे थे, युवाओं को मताधिकार का प्रयोग कर देश में क्रांतिकारी बदलाव लाने का पाठ पढ़ा रहे थे, गुरुवार को मतदान के दिन इनमें से ज्यादातर सितारे मुंबई से गायब । पता चला, बॉलिवुड की फौज ने फ्लोरिडा (अमेरिका) में डेरा डाल रखा है। वहां उन्हें आइफा फिल्म अवॉड्रर्स के रंगारंग समारोह में अपनी इंद्रधनुषी चमक बिखेरनी है। ट्रोफी बटोरनी है। नाच-गाने के लिए नोटों की गड्‌डियां गिननी हैं।
देश के लोग भी हैरत में हैं कि लोकतंत्र और वोटिंग की अहमियत की दुहाई देने वाले जावेद अख्तर, शबाना आज़मी, विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, सैफ अली खान, करीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, शाहिद कपूर, बिपाशा बसु, बमन ईरानी, मलाइका अरोड़ा, हृतिक रोशन, कल्कि कोचलीन, इम्तियाज अली, यामी गौतम, मनीष मलहोत्रा, तुषार कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे चर्चित चेहरों और जिम्मेदार भारतीय नागरिकों ने अपना सांसद चुनने और देश का भविष्य संवारने की प्रक्रिया में अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के बदले पैसों को महत्व दिया। सोमवार की देर रात से ही इन फिल्मी सितारों का सहार इंटरनैशनल एयरपोर्ट से अमेरिका उड़ना शुरू हो गया था। यह सिलसिला बुधवार की रात को भी जारी रहा, जबकि ऐसी कई हस्तियां हैं, जिन्होंने गुरुवार की सुबह मुंबई में अपना वोट डालने के बाद ही अमेरिका की फ्लाइट पकड़ी।
'भाग मिलखा भाग' के लेखक और गीतकार प्रसून जोशी ऐसी ही हस्तियों में शामिल हैं। उन्हें भी आइफा के फंक्शन में भाग लेना था, मगर उन्होंने मन में ठान रखी थी कि पहले मतदान, फिर कुछ और। उनका कहना था, 'देश सबसे ऊपर, बाकी सब कुछ इसके बाद।' फरहान अख्तर को भी उनकी यह बात पसंद आई और अपनी छोटी बहन ज़ोया अख्तर के साथ बांद्रा में वोट डालने के बाद ही वह मुंबई से हिले। विवेक ओबेरॉय ने बेंगलुरु में जेडीएस की उम्मीदवार और अपनी सास नंदिनी अल्वा के लिए रोड शो किया, फिर गाज़ियाबाद जाकर बीजेपी के प्रत्याशी जनरल वी.के.सिंह के समर्थन में रैली की। मगर मुंबई में खुद अपना वोट नहीं डाला और अमेरिका फुर्र हो गए

Wednesday, April 23, 2014

मोदी फॉर पीएम'

40 देशों में रह रहे भारतीयो में ज्यादातर लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं। यह दावा है बीजेपी के ओवरसीज सेल का।
ओवरसीज सेल ने यह दावा 40 देशों में किए गए कार्यक्रमों, सर्वे और सोशल नेटवर्क पर मिले फीडबैक के आधार पर किया है। सेल के संयोजक विजय जौली के मुताबिक प्रवासी भारतीयों ने पहली पसंद के रूप में 'मोदी फॉर पीएम' का समर्थन किया है।
ओवरसीज सेल ने इन देशों में चाय पर चर्चा, रन फॉर यूनिटी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए थे। बीजेपी का दावा है कि इन कार्यक्रमों में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, जर्मनी, कनाडा, साउथ अफ्रीका, इस्राइल, फिजी, नॉर्वे, डेनमार्क, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, मलयेशिया, थाईलैंड, यूएई, नेपाल, मॉरिशस, तुर्की, कीनिया, सूरीनाम, नाइजीरिया, घाना, यूगांडा कतर, चेकोस्लोवाकिया, रूस आदि देशों से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी इस नतीजे पर पहुंची है कि ज्यादातर एनआरआई ने भारत में अपने करीबियों से मोदी को वोट देने के लिए कहा है।

Monday, April 21, 2014

गांव, गोत्र और पड़ोसी गांव को छोड़कर कहीं भी विवाह

हरियाणा की सबसे बड़ी खाप सतरोल ने विवाह को लेकर 650 साल पुरानी परंपरा को बदल दिया है। अंतरजातीय विवाह को लेकर हरियाणा में काफी खून बह चुका है, इसी के मद्देनजर रविवार को सतरोल खाप की महापंचायत ने ऐलान किया कि गांव, गोत्र और पड़ोसी गांव को छोड़कर कहीं भी विवाह कर सकते हैं। यानी अब विवाह में कोई जातीय बंधन नहीं रहेगा और सतरोल खाप के अंतर्गत आने वाले 42 गांवों में शादी न करने की बाध्यता भी खत्म हो जाएगी। अभी तक इन गांवों में भाईचारा माना जाता था, इसलिए आपस में शादी की इजाजत नहीं थी।
सतरोल खाप के प्रधान सूबेदार इंद्र सिंह के नेतृत्व में हिसार के नारनौंद में दादा देवराज धर्मशाला में हुई महापंचायत में यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया। इसमें सतरोल खाप का चबूतरा नारनौंद में बनाने का फैसला भी लिया गया। सतरोल खाप के अंतर्गत आने वाले 42 गांवों में 36 जातियां हैं। इस फैसले का असर यह होगा कि हिसार के 60% जाटों को अपने माता-पिता की इजाजत से अंतरजातीय विवाह करने की छूट मिल जाएगी।
महापंचायत में सभी लोगों की रायशुमारी कर 5 लोगों की कमिटी बनाई गई, जिसमें उगालन खाप से जिले सिंह, नारनौंद खाप से होशियार सिंह, बास खाप से हंसराज और कैप्टन महाबीर सिंह और सतरोल खाप के प्रधान सूबेदार इंद्र सिंह को शामिल करने का फैसला किया गया। कमिटी ने फैसला लिया कि सतरोल खाप के लोग आपस में रिश्तेदारी कर सकेगें। खाप में कोई जातीय बंधन भी नहीं रहेगा। फैसले पर अन्य खाप के प्रधानों ने भी सहमति दी।

Thursday, April 17, 2014

इनोवेशन शोकेस

आईआईटी दिल्ली में शनिवार को होने वाले ओपन हाउस फेस्ट में ऐसी इनोवेशन शोकेस की जाएंगी जो मार्केट में अपने वाली हैं। ज्यादातर प्रोजेक्ट्स पर स्टूडेंट्स ने 6 से 7 साल तक काम किया है। आरएंडडी के डीन प्रोफेसर सुनीत तुली के मुताबिक साल भर में 110 करोड़ प्रोजेक्टस को आईआईटी में अप्रूव किया जाता है। इस बार के फेस्ट में हजारों स्कूल स्टूडेंट भी शिरकत करेंगे। अंडर ग्रेजुएट, एम टेक और पीएचडी स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट फेस्ट में पेश किया जाएंगे। वॉटर लेस यूरिनल सिस्टम, ब्लड टेस्ट करने वाला हैमोमीटर, बॉयोगेस फ्यूल जैसी टेक्नालॉजी को स्टूडेंट्स ने डिवेलप किया है। 
बायोगैस से चलेगी कार और स्कूटर 
आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रहे प्रदीप नराले और रीमीका कपूर ने 9 साल की मेहनत के बाद बॉयोगैस फ्यूल डिवेलप किया है। सीएनजी किट में ही बॉयोगैस को भरा जा सकता है। पीएचडी के स्टूडेंट ने प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार विजय के साथ मिलकर इसे तैयार किया है। वीरेंद्र के मताबिक 2006 में इस प्रोजेक्ट को पेटेंट किया गया था। डिवेलप करने पर जो भी कारें सीएनजी से चलती हैं, वह इस टेक्नालॉजी से भी चल सकती हैं। ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी से भी बात चल रही है। इसकी मदद से स्कूटर भी चला सकते हैं। पेट्रोल की गाड़ियों में बायोगैस किट लग सकती है। 20 से 40 रुपये प्रति किलो में 20 से 24 किलोमीटर की एवरेज मिलेगी 
कैलोस्ट्रॉल टेस्ट होगा सस्ता 
पीएचडी की स्टूडेंट मिली पाथक ने प्रो अनुराग एस राठौर के साथ मिलकर एक तकनीक को विकसित किया है। जिससे हर 4 महीने में होने वाला कैलोस्ट्रॉल टेस्ट को सिर्फ 120 रुपये में कर सकेंगे। मिली ने कहा है कि मार्केट में अभी इस टेस्ट को कराने में 5 हजार रुपये का खर्च आता है। उसमें एक बार में 12 सैंपल टेस्ट कर सकते हैं। लेकिन नई टेक्नोलॉजी की मदद से 40 सैंपल को एक बार में टेस्ट किया जा सकता है। 

Wednesday, April 9, 2014

मुंबई से दिल्ली के बीच प्रीमियम ट्रेन

वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई से दिल्ली के बीच प्रीमियम ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन सं. 22913 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली त्रि-साप्ताहिक प्रीमियम विशेष ट्रेन 11 अप्रैल, 2014 से 27 अप्रैल, 2014 तक मुंबई सेंट्रल से शुक्रवार, रविवार तथा बुधवार को 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन सं. 22914 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक प्रीमियम विशेष ट्रेन 12 अप्रैल, 2014 से 1 मई, 2014 नई दिल्ली से शनिवार, सोमवार तथा गुरुवार को 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यात्रा के दौरान यह ट्रेन किसी भी स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर तथा रसोईयान के डिब्बे होंगे। इस ट्रेन के लिए प्रतीक्षा सूची का कोई भी टिकट जारी नहीं किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किराए के रिफंड का कोई प्रावधान नहीं है। विशेष परिस्थितियों में जब पूरी ट्रेन किन्हीं अपरिहार्य कारणों से निरस्त होती है, तो ही रिफंड का प्रावधान होगा।
इस ट्रेन के लिए सभी यात्रियों का वयस्कों हेतु निर्धारित किराया लिया जाएगा, भले ही उनकी उम्र कुछ भी हो। इस ट्रेन के लिए किराए में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। इसकी बुकिंग केवल इंटरनेट के पोर्टल से ही की जा सकेगी। मुंबई सेंट्रल से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22913 की बुकिंग 6 अप्रैल, 2014 से इंटरनेट पर उपलबध होगी। मांग की तीव्रता में बढ़ोतरी होने पर उसके अनुसार किराये में वृद्धि हो सकती है।

Monday, April 7, 2014

प्रीमियम ट्रेन के तौर पर इस समस्या का हल ढूंढा

छुट्टियों में गांव जाने के लिए लोगों को रेलवे का आरक्षित लेने के लिए चप्पल घिसनी पड़ती थी। रेलवे से कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के बाद कई लोग दलालों के शिकार होकर एक सीट पाने के लिए हजारों रुपये खर्च कर देते थे। 
रेलवे ने प्रीमियम ट्रेन के तौर पर इस समस्या का हल ढूंढा है। इस साल पहली बार मुंबई से पूर्वोत्तर राज्यों के लिए प्रीमियम ट्रेनें चलाई जा रही हैं जिसका अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इसे देखते हुए अब रेलवे बोर्ड ने वाराणसी और गोरखपुर के लिए और प्रीमियम ट्रेनें चलाने का फैसला निर्णय किया है। रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक देवी प्रसाद पांडेय ने कहा कि इन दोनों गाड़ियों के मिले प्रतिसाद के मद्देनजर इस रूट और प्रीमियम स्पेशल गाड़ियां चलाई जांएगी। 
डाइनैमिक प्राइसिमग सिस्टम पर आधारित होने की वजह से प्रीमियम ट्रेनने दलालों की पहुंच से दूर है, क्योंकि इन गाड़ियों के टिकटों की कीमत मांग के आधार पर कम-ज्यादा हो सकती है। साथ ही बुकिंग भी पर्सनल आईडी से ही की जा सकती है, और सबसे बड़ी बात है कि आपको कन्फर्म टिकट मिलता है। हालांकि इसके लिए आपको सामान्य किराये से कुछ पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन उतने नहीं जितने दलालों की जेब में जाते हैं। 

Wednesday, April 2, 2014

लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

यहां से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सोमवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान कुंडा गांव के लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। उनके साथ प्रचार के लिए चल रहे बीजेपी विधायक और मेयर को भी लोगों ने नहीं बख्शा। विरोध कर रहे लोग सांसद व अन्य नेताओं की गाड़ी पर चढ गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने अग्रवाल की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। लोगों का कहना है कि सांसद से बार-बार मिलने के बावजूद उन्होंने क्षेत्र की सड़कें ठीक नहीं कराई थी, इसलिए गांव के लोगों ने उनका बॉयकॉट करने का फैसला लिया है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी का कहना है कि क्षेत्र के एसपी के सभासद के इशारे पर कुछ युवकों ने उनपर हमला किया है।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी और सांसद राजेन्द्र अग्रवाल सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। उनके साथ बीजेपी के विधायक रवींद्र भड़ाना, मेयर हरिकांत अहलूवालिया व अन्य नेता के अलावा उनके सर्मथक भी थे। बताया जाता है कि जब अग्रवाल का काफिला कुंडा रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो वहां पहले से कुछ लोग उनके बॉयकॉट का बैनर लगाए बैठे थे। उनके काफिले के वहां पहुंचते ही लोगों ने अग्रवाल वापस जाओं के नारे लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कुछ लोग राजेंद्र अग्रवाल की गाड़ी के सामने लेट गए। बीजेपी नेताओं ने लोगों को समझाना चाहा तो लोगों ने आरोप लगाया कि वे सांसद से गांव की सड़क ठीक कराने के लिए कई बार मिले, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। इस पर दोनों ओर से नोकझोंक शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में वहां अफरातफरी फैल गई। विरोध कर रहे कई युवक सांसद, मेयर व विधायक की गाड़ियों पर चढ़कर हंगामा करने लगे। उन्होंने गाड़ियों पर मुक्के मारे।
आरोप है कि युवकों ने कारों में तोड़फोड़ की और उनके शीशे तोड़ दिए। किसी तरह सांसद के सर्मथक उन्हें वहां से निकाल कर ले गए। बताया जाता है कि इस घटना से पहले रास्ते में रिठानी के पास इंदिरापुरम कॉलोनी और अछरौडा गांव की महिलओं ने भी बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल का विरोध किया था। उनका आरोप था कि पांच सालों में सांसद कभी उनके क्षेत्र में नही आए हैं। वहां से सांसद का काफिला किसी तरह से शताब्दी नगर सेक्टर- 4 होता हुआ कुंडा के फाटक पर पहुंचा।
इस बारे में राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि एसपी के एक सभासद के इशारे पर उन पर यह हमला किया गया है। गांव की लोग उनके साथ हैं। उनका कहना है कि वे अपने एसपी के साथियों से कहना चाहते हैं कि जनतंत्र में यह तरीका ठीक नहीं है। साथ ही वे प्रशासन से भी कहेंगे की वह ज्यादा सर्तकता बरते। हमले के आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल उसकी जरूरत नहीं है।