Tuesday, May 28, 2013

तमिल फिल्मों की ऐक्ट्रेस लीना मारिया पॉल-गिरफ्तार



करीब 20 करोड़ रुपये की चीटिंग में वॉन्टेड तमिल फिल्मों की ऐक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसका बॉयफ्रेंड और चीटिंग का मास्टरमाइंड बालाजी फरार हो गया।

लीना मारिया पॉल (25) ने हिन्दी और साउथ इंडियन फिल्मों में ऐक्टिंग की है। उसने मद्रास कैफे, थाउजैंड्स इन गोवा, कोबरा और रेड चिलीज आदि फिल्मों में रोल किए हैं। उसकी स्कूली पढ़ाई दुबई में हुई थी। उसका परिवार दुबई में रहता है। वह बीडीएस करने के बाद मॉडलिंग करने लगी थी। दो साल से वह ऐक्टिंग कर रही थी।

डीसीपी (साउथ) भोला शंकर जायसवाल के मुताबिक, चेन्नै पुलिस लीना और उसके बॉयफ्रेंड बालाजी शेखर रेड्डी की तलाश में दिल्ली आई हुई थी। उनकी मदद के लिए साउथ दिल्ली पुलिस की टीम बनाई गई। पुलिस को जानकारी मिली कि लीना और बालाजी वसंत कुंज के ऐंबियंस मॉल में आए हुए हैं। मॉल के बाहर पुलिस को लीना की सुरक्षा में छह बाउंसर खड़े मिले। लीना को महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। बाउंसरों ने इसका विरोध किया। पुलिसकर्मियों ने सभी बाउंसरों को भी दबोच लिया। उनकी तलाशी में लाइसेंसी पिस्तौलें बरामद हुईं।

Thursday, May 23, 2013

अब हम रीयल एस्टेट के बिजनस में हैं।


 आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर डी कंपनी का नाम लिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस पूरे रैकेट का रिमोट कंट्रोल दुबई से ऑपरेट करने वाली डी कंपनी के पास है। लेकिन, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गैंग ने स्पॉट फिक्सिंग से किसी भी तरह का कनेक्शन होने से इनकार किया है। दाऊद के दाहिने हाथ छोटा शकील ने मंगलवार को हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को फोन करके बताया कि मीडिया ने ही 'भाई' का नाम इस विवाद में घसीटा है। शकील ने कहा कि भाई को सट्टेबाजी से मिली हराम की कमाई की जरूरत नहीं है।

छोटा शकील ने माना कि पहले डी कंपनी सट्टेबाजी और हवाला कारोबार से भी जुड़ी हुई थी। उसके मुताबिक हैंसी क्रोन्ये वाली कंट्रोवर्सी के दौरान हम इस धंधे में थे, लेकिन अब भाई की फैमिली का कोई मेंबर और अनीस भी इसमें शामिल नहीं है। छोटा शकील ने कहा, 'शुरू में हमारा गैंग सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग में बेशक शामिल था, लेकिन अब हम इस धंधे को छोड़ चुके हैं। पहले भाई का भरोसेमंद शरद अन्ना (शेट्टी) इस काम को संभालता था। 2002 में अन्ना की मौत के बाद से हमने इस धंधे से किनारा कर लिया था। भाई ने भी हमें सट्टे से दूर रहने की कड़ी हिदायत दी है। अब हम रीयल एस्टेट के बिजनस में हैं। क्या आपने पिछले कुछ सालों में सुना कि हमने किसी को धमकी दी हो?'

छोटा शकील से जब सट्टेबाज सुनील दुबई से डी कंपनी के रिश्तों के बारे में पूछा गया तो जवाब मिला, 'हम उसकी तरह ही सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग करने वाले बहुत से लोगों को जानते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इस धंधे से जुड़े हुए हैं। अब हम काफी आगे बढ़ चुके हैं और ये चीज़ें काफी पीछे छूट गई हैं। अब हम रीयल एस्टेट और दूसरे वाइट बिजनस में काफी अच्छा कर रहे हैं। भाई सट्टेबाजी से आने वाली ये हराम की कमाई नहीं चाहते।'